नईदिल्ली। सरकार चुनाव नजदीक आते ही लोगों को महंगाई से राहत देनी शुरू कर दी हैं, पहले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कटौती करने के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कमर्शियल सिलेंडर 157 रुपये सस्ता हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को आय यानी 1 सितंबर से अपडेट कर दिया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में अब कर्मशियल सिलेंडर 1522.50 बेचा जाएगा, जो इससे पहले 1680 रुपये में मिल रहा था।
घरेलू सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता
सरकार ने इससे पहले 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये कटौती की थी, इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई। उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए पहले से जारी प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी को जोड़ने पर उनके लिए कीमत 703 रुपये होगी, दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों की चालू वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों में बंपर कमाई और कच्चे तेल के दाम गिरने के बाद एलपीजी कीमतों में कटौती की जा रही है।
जानिए नई कीमते
- दिल्ली में अब 1522.50 रुपये में मिलेगा. पहले 1680 रुपये का था
- कोलकाता में अब 1636 रुपये में मिलेगा. पहले 1802.50 रुपये का था
- मुंबई में अब 1482 रुपये में मिलेगा. पहले 1640.50 रुपये का था
- चेन्नई में अब 1695 रुपये में मिलेगा. पहले 1852.50 रुपये का था
इसे भी पढ़ेंं…
- हैवानियत: सड़क पर पास नहीं दिया तो कृषि अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर की आंख में सरिया घुसेड़ दिया, ट्रामा में भर्ती
- दिलदहलाने वाली वारदात: बच्ची चुराने में नाकाम हुआ चोर तो मां के सामने मासूम को पटककर मार डाला, भीड़ ने आरोपी को पीटा
- क्या चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ सरकार करा सकती है लोकसभा चुनाव, इसलिए बुलाया विशेष सत्र