बिजनेस डेस्क। गोदरेज डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर और गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री नादिर गोदरेज को हाल ही में महाराष्ट्र राज्य मैंगो ग्रोअर्स एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित ‘जीवन गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत के कृषि और बागवानी क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
इस सम्मान को प्राप्त करने पर श्री नादिर गोदरेज ने कहा, ‘‘गोदरेज में हम अपने आपको इस बात के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हमें देश के कृषि क्षेत्र की प्रगति में योगदान देने का अवसर मिला। हमारे दीर्घकालिक प्रयास भारत और उसके कृषक समुदाय के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। हम अपने देश के सर्वाेत्तम हितों की सेवा के लिए निरंतर विकसित होने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जीवन गौरव पुरस्कार से मुझे सम्मानित करने के लिए मैं हमारे किसानों के विशाल समुदाय, हमारी समर्पित गोदरेज टीम और महाराष्ट्र राज्य मैंगो ग्रोअर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त करता हूं।’’
जलवायु परिवर्तन की नौतियां
महाराष्ट्र राज्य मैंगो ग्रोअर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सिर्फ एक पुरस्कार समारोह तक ही सीमित नहीं था। यह कृषि नेताओं और दूरदर्शी किसानों का जमावड़ा था। इसका उद्देश्य उनकी प्रचुर फसल का जश्न मनाना और ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर विचार-मंथन करना था। इस अवसर पर महाराष्ट्र के सभी हिस्सों से सम्मानित हस्तियां और किसान एकत्र हुए।एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान, महाराष्ट्र राज्य मैंगो ग्रोअर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंद्रकांत मोकल, एफएमसी इंडिया लिमिटेड के कॉर्पाेरेट मामलों के निदेशक राजू कपूर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ेंं…