बिजनेस डेस्क। यस बैंक ने अपना अत्याधुनिक मोबाइल बैंकिंग एप यस बैंक आईरिस पेश किया, इसका उद्देश्य देश के डिजिटल बैंकिंग परिदृश्य की कहानी को नए सिरे से लिखना है। बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए इस एप से कस्टमर कुछ ही क्लिक के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फैसिलिटी और सर्विस पा सकते हैं। यह कस्टमर को सुविधा, दक्षता और अपने हिसाब से चयन करने की आजादी देते हुए बैंकिंग में क्रांति लाने
संपूर्ण बैंकिंग एक्सपीरियंस
वाला कदम है। कई रोमांचक सुविधाओं से लैस एप का सरल और सहज यूजर इंटरफेस हर आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के यूजर के लिए बैंकिंग के अनुभव को बहुत आसान बना डालता है। इसके अलावा यह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, सिम-बाइंडिंग के साथ-साथ टू-फैक्टर वैरिफिकेशन जैसे अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम सेफ्टी फीचर को शामिल करके ग्राहकों के फाइनेंशियल डेटा की भी अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यस बैंक के आईरिस को बैंक के ग्राहकों से मिले महत्वपूर्ण फीडबैक के आधार पर व्यापक सुविधाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है।
बैंक को मिले फीडबैक से इस समाधान को तैयार करने के लिए बैंक ने अपनी तकनीकी क्षमता का पूरा लाभ उठाया जो ग्राहकों को चलते-फिरते अपनी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है। भारत में एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है और यह एप उसी की एक बानगी है। इसके अलावा यह अपने सम्मानीय ग्राहकों के संपूर्ण बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बैंक की ओर से अत्याधुनिक डिजिटल समाधान पेश करते रहने का भी उदाहरण है।
इसे भी पढ़ेंं…
- मां और मोहब्बत की जंग में ममता की जीत, सात माह बाद प्रेमी को ठुकराकर बच्चों के पास लौटी महिला
- खुशखबरी: यूपी में 52,699 सिपाही भर्ती के लिए खुला रास्ता,अक्टूबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
- राहुल गांधी की वापसी से कांग्रेसी अति उत्साहित,आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, अखिलेश सरकार ने कल्कि मंदिर निर्माण पर लगाई थी रोक