यस बैंक ने पेश किया आईरिस बाय यस बैंक ग्राहकों के मोबाइल बैंकिंग एक्सपीरियंस की लिखेगा नई कहानी

120
Yes Bank introduces Iris by Yes Bank to script a new story of mobile banking experience for customers
भारत में एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है और यह एप उसी की एक बानगी है।

बिजनेस डेस्क। यस बैंक ने अपना अत्याधुनिक मोबाइल बैंकिंग एप यस बैंक आईरिस पेश किया, इसका उद्देश्य देश के डिजिटल बैंकिंग परिदृश्य की कहानी को नए सिरे से लिखना है। बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए इस एप से कस्टमर कुछ ही क्लिक के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फैसिलिटी और सर्विस पा सकते हैं। यह कस्टमर को सुविधा, दक्षता और अपने हिसाब से चयन करने की आजादी देते हुए बैंकिंग में क्रांति लाने

संपूर्ण बैंकिंग एक्सपीरियंस

वाला कदम है। कई रोमांचक सुविधाओं से लैस एप का सरल और सहज यूजर इंटरफेस हर आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के यूजर के लिए बैंकिंग के अनुभव को बहुत आसान बना डालता है। इसके अलावा यह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, सिम-बाइंडिंग के साथ-साथ टू-फैक्टर वैरिफिकेशन जैसे अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम सेफ्टी फीचर को शामिल करके ग्राहकों के फाइनेंशियल डेटा की भी अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यस बैंक के आईरिस को बैंक के ग्राहकों से मिले महत्वपूर्ण फीडबैक के आधार पर व्यापक सुविधाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है।

बैंक को मिले फीडबैक से इस समाधान को तैयार करने के लिए बैंक ने अपनी तकनीकी क्षमता का पूरा लाभ उठाया जो ग्राहकों को चलते-फिरते अपनी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है। भारत में एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है और यह एप उसी की एक बानगी है। इसके अलावा यह अपने सम्मानीय ग्राहकों के संपूर्ण बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बैंक की ओर से अत्याधुनिक डिजिटल समाधान पेश करते रहने का भी उदाहरण है।

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here