जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में सोमवार को नागमपंचमी के दिन बड़ा हादसा हो गया। गुड़िया नहलाने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना जौनपुर में पवारा थाना क्षेत्र के सरायबिका गांव की है। सरायबीका गांव के कुछ बच्चे नाग पंचमी को गुड़िया नहलाने के लिए तालाब में गए थे। नहाते समय आयुष पुत्र रंजीत, अभिषेक पुत्र पप्पू, सत्यम पुत्र संजय गहरे पानी मे चले गए। बच्चों को डूबता देख अन्य बच्चे भागकर घर गए और परिजनों को बताया। लोगों की मदद स्व तीनो बच्चों को तालाब आए निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते मे मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव में मचा कोहराम
एक साथ गांव के तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मरने से गांव में कोहराम मच गया। हर तरफ से रोने चिलाने की आवाज आने लगी । ग्रामीणों से सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृत बच्चों के घर के बाहर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
इसे भी पढ़ेंं…
- मां और मोहब्बत की जंग में ममता की जीत, सात माह बाद प्रेमी को ठुकराकर बच्चों के पास लौटी महिला
- खुशखबरी: यूपी में 52,699 सिपाही भर्ती के लिए खुला रास्ता,अक्टूबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
- राहुल गांधी की वापसी से कांग्रेसी अति उत्साहित,आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, अखिलेश सरकार ने कल्कि मंदिर निर्माण पर लगाई थी रोक