बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक ऐसी महिला की कहानी सामने आई है, जिसे का पति का भरपूर्ण प्यार नहीं मिला तो उससे बिना रिश्ते तोड़े प्रेमी के घर में बिना शादी के रहने लगी, लेकिन वहां भी उसे निराशा हाथ लगी,रोज— रोज दोनों में लड़ाई होने लगी, इससे दुखी होकर प्रेमी ने उसे घर से निकाल दिया, इससे आहत होकर प्रेमिका पुल से नदी में छलांग लगा ली। वो तो अच्छा हुआ कि नदी में पानी कम रहा, उसे समय रहते बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया।
प्रेमी ने घर से निकाला
प्रेमी के ठुकराने के बाद महिला नकटिया पुल पर पहुंची और उसने नदी में छलांग लगा दी। ये देख आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। नदी में पानी कम होने की वजह से उसकी जान बच गई, लेकिन हड्डियां टूट गई। कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि ठिरिया मंडी रोड टावर वाली गली निवासी राहिला पुत्री शमशाद (25) ने नकटिया नदी के पुल से नीचे छलांग लगा दी। नदी में पानी कम होने से उसकी जान बच गई।
राहिला की मां रेहाना बानो ने बताया कि बेटी की शादी तीन साल पहले मोहनपुर निवासी टेंपो ड्राइवर शरीफ से हुई थी। लेकिन वहां उसे वह सुख नहीं मिल, जिसकी उसे इच्छा थी, इसलिए वह इन दिनों जगतपुर निवासी ड्राइवर तालिब के साथ चली गई। अब तालिब ने राहिला को यह कहकर घर से भगा दिया कि पहले पति से तलाक लेकर आए। इसी बात से नाराज होकर वह नदी में कूद गई थी।
इसे भी पढ़ें…