बिजनेस डेस्क। देश के 77वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आए हैं। 12 से 18 अगस्त के बीच वी के उपभोक्ता आकर्षक डील्स की व्यापक रेंज का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही वी ऐप पर आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका भी पा सकते हैं।
उपभोक्ता स्वतन्त्रता दिवस के जश्न के साथ निर्बाध ऑनलाईन अनुभव पा सकें, इसके लिए वी रु 199 से अधिक वाले सभी अनलिमिटेड डेटा रीचार्ज पर 50 जीबी तक अतिरिक्त डेटा के फायदे लेकर आया है। इसके अलावा वी के उपभोक्ता रु 1499 एवं रु 3099 के रीचार्ज पर क्रमशः रु 50 और रु 75 का इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट पा सकते हैं।
कनेक्टिविटी का बेहतर अनुभव
स्वतन्त्र के दिवस के जश्न के जोश को और अधिक बढ़ाते हुए वी, एक्सक्लुज़िव रूप से वी ऐप पर ‘स्पिन द व्हील’ कॉन्टेस्ट का आयोजन भी कर रहा है। इस कॉन्टेस्ट के तहत हर घण्टे एक अश्योर्ड भाग्यशाली विजेता को रु 3099 का कॉम्प्लीमेंटरी रीचार्ज पैक जीतने का मौका मिलेगा, जो एक साल के लिए वेलिड होगा। कॉन्टेस्ट के अलावा कई अन्य रिवॉर्ड्स भी पेश किए गए हैं जैसे कनेक्टिविटी का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 1 जीबी और 2 जीबी अतिरिक्त डेटा, सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन आदि, इस तरह वी पर उपभोक्ताओं के लिए ढेरों पुरस्कार जीतने के मौके उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें…