लखनऊ: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटी गईं ईसीसीई किट, यूं होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास

271
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल व डीपीओ राजेश कुमार ने विकास भवन सभागार में चिनहट और आलमनगर ब्लॉक से 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई किट का वितरण किया।

लखनऊ। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल व डीपीओ राजेश कुमार ने विकास भवन सभागार में चिनहट और आलमनगर ब्लॉक से 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई किट का वितरण किया। किट का निर्माण एचसीएल फाउंडेशन और सेन्टर फ़ॉर लर्निंग रिसोर्सेज पुणे द्वारा किया गया है। किट में तीन से छह वर्ष के बच्चों के भाषा विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास से संबन्धित सामग्री व निर्देश पुस्तिका दी गई है।

आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर चलाया जा रहा कार्यक्रम

सीडीओ रिया केजरीवाल ने बताया कि बच्चों को शुरुआती 6 वर्ष तक भाषा, बौद्धिक, व सामाजिक विकास से संबन्धित अनुभव देना बहुत महत्वपूर्ण होता है। जिससे बच्चे आने वाले समय और शिक्षा हेतु समग्र रूप से तैयार होते हैं। इसके लिए उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों व पदाधिकारियों को केन्द्रों में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।]

वहीं एचसीएल फाउंडेशन के डिप्टी मैनेजर विनीत सिंह ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए आईसीडीएस विभाग की भागीदारी से लखनऊ के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें चिनहट ब्लॉक से 50 केन्द्रों तथा आलमनगर से 20 केन्द्रों का चयन कर प्रथम चरण में 70 कार्यकत्रियों को किट वितरण किया जा रहा है।

सीखेंगे बच्चे, सकारात्मक अनुभव होगा प्राप्त

सेन्टर फ़ॉर लर्निंग रिसोर्सेज की कार्यक्रम निदेशक अहोना कृष्णा ने बताया कि किट वितरण के पश्चात सभी कार्यकत्र्रियों को टीम द्वारा मासिक रूप से किट के प्रयोग पर प्रशिक्षित किया जाएगा। किट 3 से 6 वर्ष के बच्चों के भाषा विकास, बौद्धिक विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास से संबंधित सामग्री सहज व प्रभावशाली रूप से तैयार किया गया है, जिससे बच्चों को सीखने और सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो सकें।

इस मौके पर मौजूद चिनहट और आलमनगर परियोजनाओं से सीडीपीओ सीमांत श्रीवास्तव और विजय तिवारी ने कहा कि किट से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सीखने अनुभव करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। इसको ध्यान में रखकर आगे प्रशिक्षण व केन्द्रों में सुपरवाइजर्स द्वारा भ्रमण किया जाएगा और सेक्टर स्तर पर एक- एक आंगनबाड़ी केंद्र को ट्रेनिंग सेन्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान सीएलआर टीम से ईसीइ विशेषज्ञ शार्दूली जोशी, सलोनी बख्शी, अखंड प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक अनुज दुबे व कार्यक्रम सहयोगी जितेंद्र, मधु व संतोष मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here