मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

160
गांधी भवन में प्रेमचंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भगवती सिंह

31 जुलाई 2023, लखनऊ। डा. राही मासूम रज़ा साहित्य अकादमी व हिंदुस्तानी साहित्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयन्ती के अवसर पर प्रेमचंद के प्रसिद्ध लेख “साहित्य का उद्देश्य” को वितरित कर विचार गोष्ठी व मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर व संचालन हाफिज किदवई व परवेज़ मालिकजादा ने किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रेमचंद के पूर्ववर्ती कथा साहित्य में राजाओं और नवाबों की प्रशस्ति और ऐयारी, तिलिस्मी विषयवस्तु की प्रस्तुति मिलती है। प्रेमचंद ने अपने कथा साहित्य की विषयवस्तु समकालीन आम जनता को बनाया। उन्होनें युगप्रवर्तक रचनाकार का दायित्व निर्वहन करते हुए कथा साहित्य को न केवल समृद्ध किया है वरन मार्गदर्शन भी किया है। महाजनी सभ्यता, साहित्य का उद्देश्य आदि उनके निबंध प्रेरणास्पद हैं।
वक्ताओं ने कहा कि प्रेमचंद ने देश की सभी भाषाओं के रचनाकारों को पूंजीवाद, अंध विश्वास, साम्राज्यवाद और साम्प्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध लड़ने के लिए रचनात्मक मार्गदर्शन किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी, ओपी सिन्हा, अल्पना बाजपेयी, योगेन्द्र नाथ उपाध्याय, भगवती सिंह, प्रभात कुमार, रवि उपाध्याय ने अपना वक्तव्य रखा।

कार्यक्रम का दूसरा सत्र कवि सम्मेलन एवं मुशायरा परवेज़ मलिकज़ादा साहब के संचालन से शुरू हुआ। बंग्ला कवियत्री मालविका जी ने अपनी कविता से प्रेमचंद जी को याद करते हुए शुरआत सत्र की शुरआत की। नदिमुद्दीन साहब शेर पढ़कर मौजूद दौर को रेखांकित किया । बेअदब लखनवी ने अपनी रचना को खूबसूरत आवाज़ के साथ पेश की,लखनऊ मि मशहूर कवियत्री संध्या सिंह जी ने दोहे और ग़ज़ल से प्रेमचंद को याद किया तो डॉक्टर मंसूर साहब ने पर्यवरण पर केंद्रित अपनी नज़्म से श्रोताओं का ध्यान बेहद ज़रूरी मुद्दे की तरफ खींचा।अंत मे गांधी भवन लखनऊ के अध्यक्ष लाल बहादुर राय ने धन्यवाद भाषण दिया।

लालकुआं में प्रेमचंद जयन्ती व परिचर्चा व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ

सांस्कृतिक संध्या में गीत प्रस्तुत करते हुए

31 जुलाई 2023, लखनऊ। सुकृति के तत्वावधान में लालकुआं में मुंशी प्रेमचंद जयंती पर परिचर्चा व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन यादवेंद्र पाल ने व अध्यक्षता जयप्रकाश मौर्या ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय शर्मा, ओ. पी. सिन्हा, डा. नरेश कुमार, आशुकान्ति सिन्हा, वन्दना सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी, सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इंडस्ट्रियल इंटर कालेज में मनाई गई प्रेमचंद जयंती

कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यादवेंद्र

महान साहित्यकार, कलम के सिपाही, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 143वीं जयंती इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज लखनऊ में मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री बृजेश बरनवाल जी, शिक्षिका किरण जी, प्रसिद्ध चित्रकार श्री मनोज हंसराज जी एवं आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन छात्र संगठन के पुष्पेंद्र जी, यादवेंद्र पाल ने बात रखी।
कॉलेज परिसर में मुंशी प्रेमचंद की याद में एक पौधा भी लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here