26 जुलाई 2023, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह की प्रेरणा से प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के समक्ष किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से जामिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सचिन तेवतिया, अखिल भारतीय जाट फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव चिकारा, अखिल भारतीय जाट समाज के अध्यक्ष मनीष तोमर, तथा गाजियाबाद के सचिन जिंदल शामिल रहे। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।