राजस्थान की तरह सभी राज्यों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना न्याय संगत है : नशीर शाह एडवोकेट, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांगा को लेकर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

119
मथुरा में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

14 जुलाई 2023 मथुरा/लखनऊ। ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस (आइलाज)के राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

जिला कमेटी मथुरा के बैनर तले संगठन के नेता व कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय आह्वान पर अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करते हुये जुझारू प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा को ज्ञापन सौंपा। वहीं आइलाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राज्य संयोजक नशीर शाह एडवोकेट ने अधिवक्ताओं को संवोधित करते हुए कहा कि हर दिन रोज कहीं न कहीं से अधिवक्ताओं की वेश में जघन्य हत्याओं की खबरें पढ़ने को मिल रही हैँ.. हाल ही में बीरेंद्र कुमार की नृशंस हत्या ने भारत में वकीलों की सुरक्षा का सबाल खड़ा कर दिया है। हाल के दिनों में अधिवक्ताओं के खिलाफ अपराधों में चिन्ताजनक बढ़ोतरी हुई है। ऐसी विषम परिस्थिति में अधिवक्ताओं को अपनी कानूनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राजस्थान की तरह सभी राज्यों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना न्याय संगत है। प्रदर्शन में सभी अधिवक्ता वकील एकता जिंदाबाद, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करो, अभी तो ली अगड़ाई है आगे और लड़ाई है, जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जायेगा, आवाज दो हम एक हैं आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे. वाद में एक ज्ञापन मुख्य मंत्री के नाम श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा को और दूसरा ज्ञापन सचिव बार कॉन्सिल ऑफ़ यू पी के नाम जिला अध्यक्ष /सचिव बार एसोसिएशन मथुरा को सौंपा. प्रदर्शन में उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा पर्चा भी वितरित किये गये। प्रदर्शन में श्री कन्हैया लाल वर्मा एडवोकेट जिलाअध्यक्ष, राज्य संयोजक नशीर शाह एडवोकेट, बार एसोसिएशन मथुरा के पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार वशिष्ठ एडवोकेट, भगवान सिंह एड, पूर्व संयुक्त सचिव मधुवन दत्त चतुर्वेदी एड, पूर्व उपाध्यक्ष मदन गोपाल एड एडवोेकेट, जिला मंत्री नीरज राठौर एड, प्रवेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, मुन्ना खान एडवोकेट, पूर्व सचिव, शिव कुमार एडवोकेट, गोपाल शर्मा एड, विशन चंद अग्रवाल एड,लाल सिंह एडवोेकेट ठाकुर नेत्रपाल सिंहउर्फ़ बड़ेसरे एडवोकेट,राजन सिंह एड,कमल सिंह एडवोेकेट, राजेश कुमार एडवोेकेट, मोहित कुमार एडवोेकेट, सुरेंद्र कुमार चतुर्वेदी एड. विमल यादव एड, वीपी गौतम एडवोकेट, ब्रजमोहन एड, धीरज गौतम एड, नईम शाह एड, नेत्रपाल एड, विवेक रियार आदिसहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे।

लखनऊ में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

वही AILAJ लखनऊ इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सिविल कोर्ट लखनऊ में अधिवक्ताओं की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता उदयवीर की अध्यक्षता में किया गया। संचालन एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन मा. राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को दिया जायेगा। बैठक में एडवोकेट शमशेर अली, एड. विजय कुमार, एड. इमरान, एड. आदेश यादव, एड. कुलदीप कुमार, एड. देवेश यादव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
बैठक के बाद उक्त मांग को एक प्रतिनिधि मंडल का गठन कर मा. राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सचिवालय में भेजा गया जहां एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व एड. जयप्रकाश ने किया तथा उक्त प्रतिनिधि मंडल में एड. वीरेंद्र त्रिपाठी, एड. प्रभात कुमार, एड. इमरान, एड. रामकिशोर, एड. पूनम आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here