मणिपुर में साम्प्रदायिक हिंसा व सरकार की जनविरोधी रवैए के खिलाफ जुलूस व प्रदर्शन

139
मणिपुर में साम्प्रदायिक हिंसा व सरकार की जनविरोधी रवैए के खिलाफ SUCI C द्वारा जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया

 30 जून 2023, जौनपुर। मणिपुर में जारी साम्प्रदायिक हिंसा व सरकार की जनविरोधी रवैए के खिलाफ 30 जून 2023 को एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी विरोध दिवस के मौके पर पार्टी की जौनपुर जिला कमेटी की ओर से बदलापुर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसके पहले जौनपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया। जो इंदिरा चौक होते हुए तहसील परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। प्रदर्शन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित 3 सूत्री मांग पत्रक उपजिलाधिकारी बदलापुर को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग किया गया कि- 1) मणिपुर में साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने के लिए तुरन्त ठोस कदम उठाएं।
2) मणिपुर के आम लोगों की कीमती जिंदगियां बचाने के लिए भाईचारा व शांति बहाल करें व सुरक्षा प्रदान करें।
3) हिंसा के शिकार व बेघर हुए निर्दोष आम लोगों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायें।
कार्यक्रम में मौजूद कॉमरेड रविशंकर मौर्य [जिला सचिव, एसयूसीआई (सी), जौनपुर] ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, 3 मई 2023 से भाजपा शासित मणिपुर में लोगों के जीवन को पूरी तरह से बाधित कर जारी व्यापक सांप्रदायिक हत्याओं और आगजनी ने पूरे देश को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। गंभीर चिंता के साथ हम देख रहे हैं कि मणिपुर में भड़क उठी घातक सांप्रदायिक हिंसा से सैकड़ों लोगों की जाने चली गईं हैं और हजारों लोग विस्थापित हो गये हैं। बड़े पैमाने पर आगजनी जारी है। स्कूल कालेज बंद कर विद्यार्थियों के भविष्य चौपट हो रहे हैं। गहरे आक्रोश के साथ हम नोट कर रहे हैं कि जब राज्य जल रहा है तो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार लगभग मूकदर्शक बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘चिंता’ का एक शब्द तक नहीं बोला है। अपनी फूट डालो और राज करो तथा वोट बैंक विकसित करने की नीति की निरंतरता में केंद्र सरकार जानबूझकर इस सांप्रदायिक टकराव को जारी रहने दे रही है। यह जाति, पंथ, नस्ल और धर्म से परे आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ के अलावा कुछ नहीं है। जहां हम केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा सरकार दोनों के इस पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा करते हैं, वहीं हम एक बार फिर मांग करते हैं कि मणिपुर के आम लोगों की कीमती जिंदगियां बचायें, शांति की बहाली और सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए इस सांप्रदायिक उभार को सख्ती के साथ दबाएँ।
कार्यक्रम को कॉमरेड अशोक कुमार खरवार, कॉमरेड इंदु कुमार शुक्ल, कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता – कॉमरेड जयप्रकाश पाण्डेय व संचालन – कॉमरेड दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉमरेड हीरालाल गुप्ता, सुखराज सरोज, राम सिंगार दुबे, विनोद कुमार मौर्य, राममिलन निषाद, राममूर्ति मौर्य, राकेश निषाद, दूधनाथ मौर्य, संतोष प्रजापति, अंजली सरोज, चंदा, रामचरन मौर्य व अन्य कई मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here