मैनपुरी में सनकी भाई ने शादी के अगले दिन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर नवविवाहित जोड़े समेत पांच को फरसे से काटा,फिर दी जान

161
In Mainpuri, on the next day of the wedding, the crazy brother, after drinking intoxicating cold drink, hacked five including the newly married couple, then died.
शाम को सभी ने डीजे पर डांस करके खुशी का जश्न मनाया, इसके बाद थोड़ी में ही घर से चीखने चिलाने की आवाज आने लगी।

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी के थाना किशनी के गांव अरसारा में शुक्रवार को हुए दिल दहलाने वाली वारदात से कोई उबर नहीं पा रहा हैं, अभी भी लोगों के जेहन में दिल दहलाने वाला वाक्या घर कर गया। कैसे एक फैली शादी की खुशियों के बीच एक सनकी ने मौत का खेल खेलकर पूरे घर में लाशों का ढेर लगा दिया। जहां से कुछ देर पहले तक शादी की खुशी का जश्न था, वहीं से रोने चीखने की आ रही आवाजे थमने का नाम नहीं ले रही है।

घर वालों के साथ ही पुलिस भी इन हत्याओं के पीछे की वजह को तलाशने में जुटी हुई है। बता दे कि अरसारा गांव में सुभाष के घर पर शुक्रवार को दूसरी बहू आई थी। घर में खुशियों का माहौल था। नई नवेली दुल्हन के साथ दूल्हे ने देर शाम तक सभी रस्में पूरी कीं। शाम को सभी ने डीजे पर डांस करके खुशी का जश्न मनाया, इसके बाद थोड़ी में ही घर से चीखने चिलाने की आवाज आने लगी।

सुभाष खुशियों पर लगा ग्रहण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को बेटे सोनू की शादी से पहले सुभाष ने गांव वालों को दावत दी थी। घर में खुशियों का माहौल था। अगले दिन 22 जून को सोनू बरात लेकर अपनी दुल्हन सोनी को लेने के लिए गया था। 23 जून शुक्रवार को बरात घर वापस आई, फिर रिश्तेदारों व परिचित के बीच शादी की रस्में शुरू हुईं। देर शाम डीजे चला और घर के सभी लोगों ने देर रात तक डांस कर खुशियां मनाईं। रात करीब दो ढाई तक सभी लोग कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह नशे सो चुके थे। सोनू पत्नी सोनी के साथ छत पर सोने के लिए चला गया।

वहीं भुल्लन अपने दोस्त और बहनोई के साथ बरामदे में मंडप के पास ही लेटा था। सुभाष, उनकी पत्नी और बेटी घर के बाहर सो रहे थे। सुबह होते ही घर में अचानक चीख पुकार मच गई। घर में छत से लेकर बरामदे और घर के बाहर खून ही खून नजर आ रहा था। हर ओर रोते बिलखते परिजन के चेहरे उनके दर्द को बयां कर रहे थे। यह देख सुभाष का कलेजा कांप गया, मानो उसकी खुशियों पर ग्रहण लग गया।

पिता को भी मारा फरसा

अपनों के खोने के दर्द से छटपटा रहे सुभाष ने बताया कि हैवान बने बेटे ने छोटे दो भाइयों, नवविवाहिता और बहनोई समेत पांच की गला काटकर हत्या कर दी, इसके बाद पत्नी और मामी पर भी हमला किया। लेकिन दोनों किसी तरह बच गईं। पिता ने रोका तो उनके हाथ में भी फरसा मार दिया। वह भी घायल हुए हैं। पांच लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद घर से कुछ दूर जाकर आरोपी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

पिता के अनुसार आरोपी कर्ज न चुका पाने पर मानसिक रूप से परेशान था, इसीलिए हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्याकांड से गोकुलपुर गांव दहल गया। एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि जब तक घायलों को होश नहीं आ जाता तब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

देर रात तक मना जश्न

गांव गोकुलपुर अरसारा निवासी सुभाष चंद्र के तीन बेटों में सबसे बड़ा शिववीर यादव (28) पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। जनपद इटावा के गांव गंगापुर से भाई की बरात बहू सोनी (20) को विदा करा कर शुक्रवार को घर लौटी थी। दिन भर शादी की रस्में चलीं, रात को एक बजे तक डीजे बजा और खूब नाच गाना हुआ।

 शिववीर ने कोल्डड्रिंक भी पिलाई। इसके कुछ देर बाद ही सभी लोग सोने के लिए चले गए। शिववीर ने छत पर सो रही नवविवाहित बहू सोनी पर फरसा से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पास ही सो रहे उसके पति मझले भाई सोनू (24) पर फरसा से कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद नीचे आकर आंगन में सो रहे छोटे भाई भुल्लन (22), बहनोई सौरभ (23) निवासी चांदा हविलिया थाना किशनी और भुल्लन के दोस्त दीपक उपाध्याय (20) निवासी फिरोजाबाद की गला काट कर हत्या कर दी। गुस्से में आरोपी ने घर के बाहर सो रही पत्नी डॉली और मामी सुषमा पत्नी विनोद निवासी नगला रामलाल थाना भरथना जनपद इटावा पर हमला किया।

पिता ने मृत बेटे के खिलाफ कराई रिपोर्ट

सुभाष यादव ने अपने मृत बेटे शिववीर के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि उनके बेटे ने कई धंधे किए,लेकिन सभी में उसे घाटा हुआ।बेटे ने पत्नी, बहन के जेवर और जमीन गिरवी रखकर ऋण लिया था। कुछ अन्य लोगों का भी उधार था।

इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची पुलिस ने मकान की गहनता से तलाशी ली। इस दौरान वारदात में प्रयुक्त फरसा मिल गया। इसके बाद घटनास्थल के पास ही पुलिस को आरोपी का तमंचा भी मिल गया। थानाध्यक्ष कुर्रा अमित सिंह ने एक कमरे से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here