ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया ने जीआईएल केमिकल्स को इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी

127
Great Place to Work India recognizes GIL Chemicals as one of the best companies in the industry
यह एक ऐसा कार्यस्थल बनाने में उनके समर्पण का प्रमाण है जहां कर्मचारी फलते-फूलते हैं और कंपनी की समग्र सफलता में योगदान करते हैं।

बिजनेस डेस्क । केमिकल उद्योग की एक प्रमुख कंपनी जीआईएल केमिकल्स को ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया ने भारत में केमिकल उद्योग में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में विशिष्ट पहचान प्रदान की है। जीआईएल केमिकल्स को हाल ही में ग्रेट प्लेस टू वर्क के रूप में सर्टिफिकेशन और मैन्यूफेक्चरिंग सैक्टर में 2023 के भारत के टॉप 50 बेस्ट वर्कप्लेस के तौर पर मान्यता मिली है। इसके तुरंत बाद कंपनी ने यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया है।

ग्रेट प्लेस टू वर्क कार्यस्थलों पर हाई ट्रस्ट और हाई परफॉर्मेंस कल्चर के निर्माण, इन्हें कायम रखने और इन्हें मान्यता देने से संबंधित ग्लोबल अथॉरिटी है। ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट ने दुनिया भर में 100 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के साथ सर्वेक्षण किया है। भारत में, संस्थान हर साल 22 उद्योगों में फैले 1100 से अधिक संगठनों के साथ उनकी कार्यस्थल संस्कृति को मजबूत करने के लिए मूल्यांकन, बेंचमार्किंग और कार्यों की योजना बनाने के लिए सहयोग करता है।

सस्टेनेबल ग्रोथ और उज्जवल भविष्य

जीआईएल केमिकल्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और प्रेसिडेंट नितिन नाबर ने कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में पहचाना जाना ही हमारी मंजिल नहीं है, बल्कि सर्वश्रेष्ठ से भी बेहतर बनने की दिशा में हमारी निरंतर यात्रा में यह एक बेहद महत्वपूर्ण दौर है। सभी कर्मचारियों की ओर से मिले विश्वास और समर्थन के जरिये हमें सस्टेनेबल ग्रोथ और उज्जवल भविष्य का सपना देखने का आत्मविश्वास हासिल होता है।’’

अपेक्षा जैन, एवीपी एचआर, जीआईएल केमिकल्स का मानना है कि यह मान्यता एक सकारात्मक कार्य वातावरण को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो विश्वास और प्रदर्शन को महत्व देता है। यह एक ऐसा कार्यस्थल बनाने में उनके समर्पण का प्रमाण है जहां कर्मचारी फलते-फूलते हैं और कंपनी की समग्र सफलता में योगदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here