अदाणी कोनेक्स ने किया भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर फाइनेंसिंग समझौता

163
Adani Connex signs India's largest data center financing agreement
भारत में डेटा सेंटर की क्षमता वित्त वर्ष 2022 में 870 मेगावाट से दोगुनी होकर वित्त वर्ष 2025 तक 1700-1800 मेगावाट तक होने की उम्मीद है।

बिजनेस डेस्क। अदाणी कोनेक्स ने फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क में प्रवेश करते हुए अपनी पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी के माध्यम से फाइनेंसियल क्लोज़र हासिल किया है और अपने अंडर-कंस्ट्रक्शन डेटा सेंटर एसेट पोर्टफोलियो के लिए 213 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाएं हैं। यह सुविधा 67 मेगावाट की कुल क्षमता वाले दो डेटा सेंटर्स को फाइनेंस में मदद करेगी, जिसमें 17 मेगावाट के फेज 1 के साथ, चेन्नई 1 कैंपस, और 50 मेगावाट का नोएडा कैंपस शामिल है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर मार्केट्स में से एक है और क्रिसिल द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार भारत में डेटा सेंटर की क्षमता वित्त वर्ष 2022 में 870 मेगावाट से दोगुनी होकर वित्त वर्ष 2025 तक 1700-1800 मेगावाट तक होने की उम्मीद है।

प्लेटफ़ॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग

विश्वसनीय आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने के लिए अदाणी कोनेक्स 1 गीगावॉट ग्रीन डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म बनाने के मिशन के साथ निवेश कर रहा है जो देशभर में हाइपरस्केल से हाइपरलोकल डेटा सेंटर के जरिये सक्षम हो पाया है। अंतर्राष्ट्रीय ऋणदाताओं के साथ फ्रेमवर्क के जरिए पूरा किया गया प्लेटफ़ॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग अदाणी कोनेक्स के विकास एजेंडे को संस्थागत बनाएगा। आईएनजी बैंक एन.वी. मिजुहो बैंक लिमिटेड, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नैटिक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने इस सुविधा के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

लिक्विडिटी के विस्तृत पूल तक पहुंच, बढ़ती मांग के अनुसार अंडर-कंस्ट्रक्शन पोर्टफोलियो के कार्यान्वयन को तेज गति से ट्रैक पर लाने के लिए अदाणी कोनेक्स की रणनीति को और मजबूत करेगा। अदाणी कोनेक्स के सीईओ जयकुमार जनकराज ने कहा, कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी, अदाणी कोनेक्स के कैपिटल मैनेजमेंट प्लान का एक प्रमुख कारण है जो हमें 2030 तक 1 गीगावाट की विश्वसनीय और सस्टेनेबल डेटा सेंटर क्षमता सही समय पर प्रदान करेगा। यह उपलब्धि इस परिवर्तनकारी पहल को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है जो भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति लाने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here