एके 203 ने दुनिया में बनाई अमेठी की नई पहचान, कई देशों से मिल रहे लगातार आर्डर

164
AK 203 created a new identity of Amethi in the world, getting continuous orders from many countries
एक एके 203 राइफल की कीमत 1100 अमेरिकी डॉलर (करीब 81 हजार रु.) आ रहा है।

लखनऊ। कभी कांग्रेस खानदान के चुनावी विरासत के नाम से जाने जाना वाला अमेठी अब अपनी नई पहचान बना रहा है। यहां के कारखाने में बनी एके 203 दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हथियार के रूप में पहचान चुकी हैं। अब तक करीब 30 लाख एके203 राइफल की खरीद की इच्छा भारतीय अर्धसैनिक बलों के अलावा दक्षिणपूर्व और अफ्रीका के देशों से मिली है। केवल चार साल में इस राइफल को यह मुकाम हासिल हो चुका है। जिस रफ्तार से इसकी मांग बढ़ रहीं उसे पूरा करने के लिए कामगारों को लगातार काम करने होंगे एक एके 203 राइफल की कीमत 1100 अमेरिकी डॉलर (करीब 81 हजार रु.) आ रहा है।

पूरी तरह भारत में तैयार

डिफेंस डायलॉग में सूर्या ऑडिटोरियम में एके 203 राइफल के बनने की कहानी को परियोजना निदेशक मेजर जनरल एके सेंगर ने साझा किया। उनका कहना है कि पूरी तरह भारत में तैयार इस परियोजना का नाम ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर एक राइफल, श्रेष्ठ राइफल टैगलाइन दी गई। इससे मेरे खुद के जुड़ने की कहानी भी आश्चर्यजनक रही।

एक बड़े अधिकारी का फोन सीतापुर जाते समय मेरे पास आया और पूछा गया कि क्या इस राइफल के विकास के काम से जुड़ोगे। मैंने कहा कि मुझे कुछ समय दीजिए, मैं इस समय हाइवे पर हूं। मुझे कहा गया कि आपके पास 15 मिनट हैं। इन 15 मिनट में मुझे तय करना था और मैं खुशकिश्मत हूं कि इतने महत्वपूर्ण और देशहित के काम से जुड़ा।

800 मीटर मारक क्षमता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनरल एके सेंगर ने बताया कि अपनी पूर्ववर्ती 1991 में बनीं एके103 राइफल से यह सटीक और अधिक मारक क्षमता वाली राइफल है। 2018 में विकसित हुई एके203 जहां केवल 300मीटर तक प्रभावी थी। वहीं एके203 की मारक क्षमता 800 मीटर है। पिस्टल ग्रिप और जरूरी एक्सेसरीज के लिए डिजाइन इसे और बेहतर बनाते हैं। केवल 32 महीने में हमने इसे पूरी तरह भारतीय बनाने में सफलता पाई है। रूस के प्रभारी रहने वाले व्यवहार के बीच उनसे तकनीक लेना आसान नहीं था। हर बार उनके राष्ट्रपति की मंजूरी इसके लिए जरूरी होती थी। 2019 में कंपनी बनाकर इसका निर्माण शुरू हो पाया। पांच लाख से अधिक राइफल अब तक यहां बनाई जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here