कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई यहां पति- पत्नी की लड़ाई में डेढ़ माह के मासूम की बलि चढ़ गई। दरअसल पत्नी घरेलू विवाद के बाद से मायके में रह रही थी, एक दिन पहले पति बेटे को पत्नी से ससुराल से छिन लाया था। बच्चा 12 घंटे से भूख से बिलबिला रहा था, उसकी रोवाई बंद हो रही थी, इससे गुस्से में आकर पिता ने बच्चे को जमीन पर पटक दिया, इससे बच्चे ने तड़प-तड़प दुनिया छोड़ दी।
बच्चे की मौत के बाद पिता शव को घर पर छोड़कर फरार हो गया। यही नहीं, उसने घर पर ताला भी लगा दिया। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर बच्चे की मां मायके से घर पहुंची। उसने सभी की मदद से घर का ताला तुड़वाया। इसके बाद बच्चे के शव को उठाकर थाने पहुंची और FIR दर्ज करवाई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।
12 घंटे से भूख था बच्चा
पूरी घटना सैनी थाना क्षेत्र के केसरिया गांव की है। बच्चे का नाम प्रियांशु था, हत्यारोपी पिता का नाम रवि कुमार मौर्य है। वो मजदूरी करता है। बच्चे की मां मुस्कान ने बताया, ”गुरुवार रात करीब 8 बजे पति मुझसे झगड़ा कर बेटे को मायके से छीनकर ले आया था। मेरा बेटा 12 घंटे से भूखा था। तभी वो रो रहा था।’
डेढ़ साल पहले हुई थी लव-मैरिज
मुस्कान ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी रवि से हुई थी। 3 साल के अफेयर के बाद हम दोनों की लव-मैरिज हुई थी। शादी के कुछ दिन तो सब कुछ सही चला, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, रवि ने घर पर लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। वह अपनी जिम्मेदारियों से भागने लगा। मैं जब इसका विरोध करती, तो वह मुझे भी मारता।
“घर आने के बाद बेटे को गोद तक नहीं लिया”
बच्चे की मां ने कहा, ”कुछ समय बाद तो उसने शराब पीना भी शुरू कर दिया। वो घर चलाने में बिल्कुल मदद नहीं करता। उसकी वजह से मुझे गांव में काम करना पड़ा। इन सबके बीच मैं प्रेग्नेंट हो गई। मुझे लगा अब रवि सुधर जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। उसका घर पर लड़ाई-झगड़ा करना चलता रहा। अभी डेढ़ महीने पहले मैंने बेटे को जन्म दिया। लेकिन रवि एक बार भी बेटे को देखने अस्पताल नहीं आया।
घर आने के बाद भी बेटे को गोद तक नहीं लिया। मुस्कान ने बताया कि अभी 15 दिन पहले मुझसे लड़ाई के बाद उसने मेरे बेटे को धूप में खेत पर लेटा दिया था। तब मैंने गुस्से में घर छोड़ दिया था। मैं अपनी ससुराल चली गई थी। गुरुवार शाम को रवि मुझे लेने ससुराल पहुंच गया। मैंने आने से मना किया, तो वो मेरे साथ मारपीट करने लगा। फिर बेटे को मेरी गोद से उठाकर घर चला आया। मुझे लगा वो रात में बेटे को देने आएगा, लेकिन वो नहीं आया। मैं भी गुस्से में रवि के पास नहीं गई।
आरोपी को खोज रही पुलिस
इस मामले में एएसपी समर बहादुर ने बताया, ”सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को जमीन पर पटक कर मार दिया है। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दी गई है। आरोपी से पूछताछ के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
इसे भी पढ़े…