होण्डा मोटरसाइकिल ने लॉन्च किया नया 2023 डियो

142
honda motorcycle launches new 2023 dio
नया डियो हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है और हमें विश्वास है कि यह उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा।

बिजनेस डेस्क।उपभोक्ताओं को अपनी नई पेशकश के साथ लुभाते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने ओबीडी2 कम्प्लायन्ट नए 2023 डियो के लॉन्च की घोषणा की, जो रु 70,211 (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा। लॉन्च के अवसर पर सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि ओबीडी2 कम्प्लायन्ट नए 2023 डियो के लॉन्च के साथ हम ऐसा स्कूटर लेकर आए हैं जो न सिर्फ स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है।

स्पोर्टी लुक और स्कूटर

नया डियो हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है और हमें विश्वास है कि यह उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा।’’2023 डियो के लॉन्च पर बात करते हुए योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘पहले 2002 में लॉन्च किया गया होण्डा डियो मोटरसाइकिल के स्पोर्टी लुक और स्कूटर के आराम का बेहतरीन संयोजन है। नया 2023 डियो नए स्पोर्टी एग्रेसिव डिज़ाइन, आधुनिक टेक्नोलॉजी और होण्डा स्मार्ट की सिस्टम के साथ उपभोक्ताओं के लिए नया रोमांच उत्पन्न करेगा।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here