कातिल की मां बोली- मैंने बेटे का हर शौक पूरा किया,न जाने कैसे बन गया हैवान

155
Murderer's mother said - I fulfilled every hobby of the son, don't know how he became a monster
पुलिस ने प्रखर की मां को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था।

आगरा। व्यापारी की पत्नी अंजलि की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। अंजलि की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बेटी के प्रेमी ने जंगल में बुलाकर की थी। आरोपी ​ने अभी केवल इंटर पास किया है, लेकिन वह किसी पेशेवर हत्यारे की तरह हत्या को अंजाम दिया है। उसने व्यापारी की पत्नी को जंगल में बुलाने के लिए उसकी बेटी के नंबर से मैसेज किया था और खुद को बचाने के लिए अपनी मां को मेसेज किया था कि वह महाकाल के दर्शन करने जा रहा है, जबकि वह आगरा में ही रहकर हत्या को अंजाम दे रहा था।

आरोपी प्रखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की कहानी भी बेहद हैरान कर देने वाली है। उसके पिता की 10 साल पहले रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मां के साथ वो आगरा में रह रहा था। बेटे ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया, ये खबर जब मां को लगी तो मानो उसका संसार ही उजड़ गया हो, उसने कहा उसने बेटे का हर शौक पूरा किया। न जाने वो कैसे हैवान बन गया।

आरोपी की मां को थाने बुलाया

पुलिस ने प्रखर की मां को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। उन्होंने बताया कि गांव में पहले ससुर और फिर 2013 में पति की रंजिश में हत्या कर दी गई। दो बेटों की सलामती के लिए आगरा में प्राइवेट नौकरी कर बच्चों का पालन पोषण किया। बड़े बेटे प्रखर को अच्छी शिक्षा दी। उसका हर शौक पूरा किया। सोचा था सारे सपने पूरे कर देगा। बड़ा आदमी बनेगा। मगर, वो तो अय्याशी में सब कुछ लुटा रहा था।

नहीं थी गर्लफ्रेंड की जानकारी

गर्लफ्रेंड से रिश्ते समय रहते मुझे बता देता तो यह दिन नहीं देखने पड़ते। प्रखर की मां ने थाने में बिलखते हुए पुलिस से ये बातें कहीं। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि प्रखर उनसे हर बात साझा करता था। छोटी-छोटी बातों को भी बताता था। एक साल पहले पावर बाइक की जिद की। किसी तरह पैसा जमा करके पौने दो लाख में बाइक भी खरीद कर दे दी। महंगा फोन दिला दिया। उसे रोजाना जिम भी भेजती थी। बेटे की कौन गर्लफ्रेंड है? यह उन्हें नहीं पता था।वहीं पुलिस अब पूरी वारदात के बारे में आरोपी से जानकारी एकत्र करके केस फाइल करने में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here