गाजीपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, मोहल्ले में मचा कोहराम

148
Three including father and son died due to high tension line in Ghazipur, there was chaos in the locality
चौबेपुर में खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे पिता और पुत्र पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से मौत हो गई।

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जनपद में सोमवार सुबह हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से पिता—पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। पहली घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली के चौबेपुर में खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे पिता और पुत्र पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना बिरनो थाना क्षेत्र के बिरनो गांव में रविवार रात हाईटेंशन तार टूटकर यूबीआई बैंक पर गिरा। इससे कई घरों करंट दौड़ गया। वहीं घर के बाहर लोहे के दरवाजे के पास खड़े वृद्ध की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के रोने बिलखने से दो गांवों में चीख-पुकार मची हुई है।

सुबह 5 बजे मचा हाहाकार

चौबेपुर गांव निवासी शिवटहल यादव (55) अपने पुत्र अनिल यादव (35) के साथ सुबह 5 बजे खेत की सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान बांस के सहारे जा रहा विद्युत तार पिता-पुत्र के ऊपर गिर पड़ा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पास के खेत में काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए दौड़े। सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराने के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी।

लोहे के दरवाजे से लगा करंट

बिरनो गांव में रविवार रात हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा।जिससे कई घरों में बिजली दौड़ गई। वहीं बैंक में आग लगने की सूचना पर घर से बाहर जा रहे त्रिवेणी वर्मा (60) लोहे के दरवाजे से चिपक गए। जब तक परिजन और ग्रामीण पहुंचते वृद्ध की मौके पर मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here