प्रयागराज। सपा के सरंक्षण में पली बढ़ी माफिया अतीक अहमद की अपराध रूपी बेल को योगी सरकार एक एक करके मिट्टी में मिला रही है। उमेशपाल हत्या कांड के बाद जितने लोगों ने भी अतीक अहमद की मदद की हैं उन पर लगातार कार्रवाई हो रही है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी प्रयागराज में अतीत के एक सहयोगी के मकान को बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया।
गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सफदर के मकान को गिरा दिया है। इस पर PDA का कहना है, मकान का नक्शा पास नहीं था। सफदर को कई बार नोटिस भेजा गया। जवाब नहीं मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है। वहीं सफदर ने कहा- मुस्लिम होने के नाते प्रशासन ने कार्रवाई की। मेरे मकान का नक्शा पास है। गैर कानूनी तरीके से मकान गिराया गया। ये मकान करेली में 60 फिट रोड पर है।कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इस उद्देश्य से यहां भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। आरोप है कि सफदर अतीक को असलहा सप्लाई करता था। अतीक का लाइसेंसी असलहा भी सफदर के यहां रखवाया गया था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रहा है। पहले अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में ढेर किया। इसके बाद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया था। अब दूसरे करीबी सफदर का घर गिराने के लिए जब प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
13 शूटर्स ने मारी थी गोली
ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत माफिया अतीक अहमद को अब तक 1500 करोड़ का नुकसान हो चुका है। अब उमेश पाल हत्याकांड में 13 शूटर्स ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है। उसके बाद स्पष्ट मैसेज सीएम ने अखिलेश यादव को दिया कि है कि माफिया को सपा ने पोषित करने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। अब PDA उमेश पाल शूटआउट कांड में शामिल सभी शूटर्स, उनके मददगारों की संपत्तियों की लिस्ट तैयार की है। PDA में इस पर दिन-रात काम हो रहा है। अब PDA शूटर्स के एक घर और संपत्तियों को मिट्टी में मिलाने का काम करने जा रही है।
इसे भी पढ़ें…