वी के यूज़र्स को ईस्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट खेलने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया

162
Provided a platform for VK users to play eSports tournaments
देश का ईस्पोर्ट्स उद्योग 46 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है और 2025 तक इसके रु 11 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

लखनऊ,बिजनेस डेस्क। वी ऐप पर 1200 से अधिक मोबाइल गेम्स, मल्टीप्लेयर एवं कॉम्पीटीटिव गेम्स के साथ वी गेम्स के सफल लॉन्च के बाद भारत के जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता ने आज ईस्पोर्ट्स के साथ अपने मोबाइल गेमिंग कैटलॉग के विस्तार की घोषणा की है। अग्रणी ईस्पोर्ट्स स्टार्ट-अप गमेरजी के साथ साझेदारी में वी ने वी गेम्स के तहत वी ऐप पर ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का लॉन्च किया है। वी गेम्स, गमेरजी के साथ साझेदारी में विभिन्न श्रेणियों जैसे बैटल रॉयल, रेसिंग, क्रिकेट, एक्शन रोल प्लेइंग आदि में लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स गेम्स लेकर आया है।

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल

वी ऐप को गेमिंग प्रेमियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने के उद्देश्य से लॉन्च के दौरान इस प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स टाइटल पेश किए जाएंगे जैसे न्यू स्टेट, फ्री फायर मैक्स, कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल, वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 3, एस्फाल्ट 9, क्लैश रॉयल आदि और आने वाले समय में कई अन्य लोकप्रिय टाइटल भी लाए जाएंगे। पिछले कुछ सालों के दौरान भारत ईस्पोर्ट्स के लिए हब बन गया है। फिक्की-ईवाय मीडिया एण्ड एंटरटेनमेन्ट रिपोर्ट 2022 के मुताबिक भारत में ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स की संख्या 2020 में 3 लाख थी जो 2021 में दोगुनी होकर 6 लाख हो गई। देश का ईस्पोर्ट्स उद्योग 46 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है और 2025 तक इसके रु 11 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है।

गेमिंग कैटलॉग में शामिल करना

गेमिंग सेगमेन्ट भी आज से लेकर वित्तीय वर्ष 2025 तक रु 100 बिलियन का आर्थिक मूल्य उत्पन्न करेगा। लॉन्च पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘स्मार्टफोन्स के किफ़ायती होने और डेटा स्पीड बढ़ने के साथ भारत में मोबाइल गेमिंग की लोकप्रियता भी बढ़ी है। भारत में 5 जी के साथ गेमिंग उद्योग के और तेज़ी से विकसित होने की उम्मीद है। मोबाइल गेमिंग डिजिटल दौर में वी की कंटेंट स्टैªटेजी के लिए विकास का मुख्य क्षेत्र बन गया है। ऐसे में ईस्पोर्ट्स को हमारे गेमिंग कैटलॉग में शामिल करना स्वाभाविक था, इससे वी ऐप को गेमिंग प्रेमियों का पसंदीदा गंतव्य बनाने में मदद मिलेगी। हमें विश्वास है कि हमारी यह पेशकश गेमिंग प्रेमियों, खासतौर पर युवाओं को खूब लुभाएगी।’’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here