हाथरस। यूपी के हाथरस में एक बेटे ने संपत्ति के लिए अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता की मौत के बाद ग्रामीणों ने बेटे को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं इस वारदात में शामिल अन्य आरोपित हुए फरार। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया। अस्पताल में घायल आरोपित को कराया भर्ती।
यह मामला जिले के हसायन क्षेत्र के गांव रायपुर टप्पा का है। याहां शनिवार की सुबह बेटे ने पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पिता को बुरी तरह पीटा। सिर में भारी चीज से प्रहार के कारण पिता की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित बेटे को पकड़ लिया और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
दूसरा निकाह किया था
गांव रायपुर टप्पा निवासी रिजवान ने बताया के उसके भाई इमरान ने पड़ोस की ही महिला से दूसरा निकाह कर लिया था। इसको लेकर पिता मल्ल खां नाराज रहते थे। संपत्ति को लेकर वह पिता से झगड़ता रहता था। शनिवार को इमराम, पत्नी शबाना व दो अन्य साथी सलमान और अकरम के साथ घर पर आया और 65 वर्षीय पिता मल्ल खां से गालीगालौज करने लगा। विरोध करने पर सभी ने उस पर हमला बोल दिया मारपीट में उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें…