आजमगढ़ में तेरहवीं का भोज खाने गए बच्चों पर गिरा छज्जा, एक की मौत,पांच घायल

175
In Azamgarh, balcony fell on children who went to eat thirteenth feast, one dead, five injured
घायल बच्चों को इलाज के लिए अतरौलिया के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में शनिवार देर रात एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा होने से बचा। यहां एक घर में तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ बच्चे बैठकर खेल रहे थे, उसी समय एक निर्माणाधीन घर का छज्जा भरभराकर गिर गया। इस वजह से एक बच्चे की दबकर मौत हो गई, बाकी चार बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अतरौलिया के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद SDM नवीन प्रसाद ने तहसीलदार को मौके पर भेज कर घटना की जानकारी ली। नायब तहसीलदार रंजीत बहादुर सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आते ही सरकार द्वारा आपदा राहत का सहयोग किया जाएगा।

भोज में आए थे बच्चे

चतुरपुर मधईपट्टी गांव के संतराम राजभर के पिता विंदेश्वरी राजभर का त्रयोदशाह शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें गांव सहित आस-पाास के लोग आमंत्रित थे। भोज में शामिल होने के लिए गांव के ही बच्चे अनीस, सचिन, किशन, वैभव, सलोनी व अर्पिता भी पहुंचे थे।भीड़ को देख सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान के बाहर स्थान खाली होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मकान का छज्जा और एक दीवार उनके ऊपर जा गिरी। इसके बाद मलबे में दबे बच्चों की चीख सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।

घर में मचा कोहराम

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक मासूम अनीस ने दम तोड़ दिया। सभी घायलों को अतरौलिया के 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सचिन की हालत देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अनीस का पिता रविन्द्र राजभर एक माह पहले नौकरी करने लुधियाना गए हैं। मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here