नेपाल विमान हादसा:गाजीपुर के चार युवकों समेत विमान में सवार 72 लोगों के मौत की हुई पु​ष्टि

167
Nepal plane crash: Death of 72 people including four youths from Ghazipur confirmed
विमान में चालक दल के सदस्य समेत 72 यात्री सवार थे। 68 यात्रियों में चार भारतीय भी थे।

गाजीपुर। हमारे पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को लैंडिंग के वक्त हुए विमान हादसे में चार भारतीयों समेत 72 लोगों की मौत की पुष्टि देर रात हो गई।रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी नेपाली सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है। सैन्य प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा, हम दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं बचा सके हैं।विमान में चालक दल के सदस्य समेत 72 यात्री सवार थे। 68 यात्रियों में चार भारतीय भी थे। इनकी पहचान हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे।

गाजीपुर के युवक थे फेसबुक लाइव

चारों भारतीयों की पहचान विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा के रूप में की गई है। नेपाली सेना ने कहा है कि विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए बेहद मुश्किल आई, क्योंकि दमकल उस खाई तक नहीं पहुंच सकी जहां दुर्घटना हुई थी। सर्च अभियान देर शाम रोक दिया गया। सोमवार सुबह भी ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त चारों भारतीय युवक फेसबुक लाइव थे, इस तरह हादसे से पहले का वीडियो भी सामने आया।

विमान ने रविवार सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, यहां से पोखरा की 27 मिनट की उड़ान थी, जिसमें 15 विदेशी नागरिकों और चालक दल के चार सदस्यों सहित 72 यात्री सवार थे।विदेशी यात्रियों में पांच भारतीय, चार रूसी, दो दक्षिण कोरियाई और आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और फ्रांस के एक-एक नागरिक शामिल थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here