गोदरेज समूह ने देश के किसान के जरिए किसानों को दिया सम्मान

165
Godrej Group honored farmers through Desh Ke Kisan
गोदरेज ग्रुप ने किसान दिवस के रूप में लोकप्रिय, भारतीय किसान दिवस के अवसर पर भारत का किसान नामक टाइटल से ब्रांड न्यू फिल्म रिलीज की।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। सभी सुपरहीरो लबादा ही नहीं पहनते और यह बात विशेष रूप से भारत के उन मेहनतकश किसानों के लिए अक्षरशः सत्य है जो दिन-रात जी तोड़ श्रम करते हैं। देश को खाना खिलाने और राष्ट्र निर्माण में भारतीय किसानों के महत्व को स्वीकार करने और इसका जश्न मनाने के लिए, भारत के अग्रणी समूह, गोदरेज ग्रुप ने किसान दिवस के रूप में लोकप्रिय, भारतीय किसान दिवस के अवसर पर भारत का किसान नामक टाइटल से ब्रांड न्यू फिल्म रिलीज की।

किसानों के महत्व को समझाया

क्रिएटिवलैंड एशिया के साथ गोदरेज समूह की ब्रांड एवं कम्यूनिकेशन टीम द्वारा परिकल्पित और निष्पादित, यह फिल्म मूख्य रूप से इस विषय पर आधारित है कि हमारी थाली में भोजन लाने के लिए किस तरह से किसान हर वर्ष, हर मौसम में और हर दिन पूरी लगन से अथक परिश्रम करते हैं। यह फिल्म कम उम्र में ही हमारे दैनिक जीवन में किसानों के महत्व को समझने की आवश्यकता को दर्शाती है, क्योंकि अन्नदाता किसानों की यह महत्वपूर्ण भूमिका प्रायः नजरंदाज कर दी जाती है और हम अपने जीवन में एक समय के बाद ही इसकी अहमियत समझ पाते हैं।

ब्रांड द्वारा रिलीज की गई इस नई फिल्म में भारतीय किसानों के प्रति समुचित श्रद्धा व सम्मान प्रकट किया गया है। इस फिल्म में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री बलराम सिंह यादव किसानों के प्रति श्रद्धा और अभिनंदन की भावना से ओतप्रोत एक ज्ञानप्रद कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म किसानों और उनके जीवन के अमूल्य योगदान की अभिस्वीकृति है, जो उन्हें किसी भी सुपरहीरो से कम नहीं आंका गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here