Accident in fog: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में पीछे से घुसी कार, ईओ समेत तीन की मौत

103
Accident in fog: Car rams into container from behind on Agra-Lucknow Expressway, three including EO killed
पुलिस से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मेरठ से कन्नौज के लिए निकल पड़े।

कन्नौज। कोहरे की वजह से सड़क मार्ग काफी खतरनाक हो गया है। मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक तेज रफ्तार कार आगे जा रही कंटेनर में घुस गई। हादसे में नपा के ईओ समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 7: 45 मिनट पर हुआ। मेरठ के थाना मुंडाली के ग्राम भगवानपुर निवासी 30 वर्षीय तनुज तोमर पुत्र श्री छत्रपाल सिंह मेरठ की नगरपालिका लावड़ थाना इंचोली में ईओ थे।

वह नेक्सान कार से लखनऊ से मेरठ जा रहे थे। कार में उनके साथ नगरपालिका लावड़ के लिपिक सी-60 कल्याणपुर विकासनगर लखनऊ निवासीसुधीर कुमार सिंह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह थे।कार को असलम पुत्र सलीम निवासी मवाना खुर्द थाना मवाना, मेरठ चला रहे थे। मंगलवार सुबक 07:45 मिनट पर तालग्राम थाना क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार अधिक कोहरा होने के कारण आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से घुस गई।

हादसे के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त

घटना स्थल पर पहुंच पुलिस कर्मियों के अनुसार के हादसे के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही तीनों लोग घायल हो गए। सभी को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।इसी बीच एक अन्य ईटोस कार क्षतिग्रस्त गाड़ी से टकरा गई। कार को अभिनव पुत्र नवनीत निवासी रजौरी गार्डन थाना रजौरी गार्डन दिल्ली चला रहे थे। कार में राजीव पुत्र देवी दयाल निवासी जी-41क्रेन गार्डन दिल्ली भी साथ थे। हादसे में दोनों लोगों को चोट नहीं आई। राजकीय मेडिकल कालेज में ईओ समेत तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। यूपीडा कर्मियों ने एक्सप्रेस वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर टोल पर खड़ा कराया। कार में मिले 3600 रुपये नकद, आधार कार्ड, एक मोबाइल तथा एक अटैची को थाना तालग्राम पुलिस के सुपुर्द कर दी गई। वहीं पुलिस से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मेरठ से कन्नौज के लिए निकल पड़े।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here