शराब बनी जानलेवा: दो भाईयों ने रात में की शराब पार्टी, सुबह मिली कमरे में दोनों लाश,घर में कोहराम

171
Liquor became fatal: Two brothers had a liquor party at night, both dead bodies found in the room in the morning, commotion in the house
फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

मेरठ। मेरठ के गंगानगर में शराब पीने के शौकीन दो भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअलस दोनों भाईयों ने रात को जमकर जाम छलकाए थे, सुबह दोनों का शव एक ही कमरे में मिला,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

शनिवार रात को शराब पी थी

मवाना रोड पर अमहेड़ा में मीरपाल पत्नी आरती के साथ रहते थे। घर में छोटा भाई विकास भी रहता था। विकास की शादी पांच महीने पहले जागृति विहार निवासी कामिनी से हुई थी। विवाद के चलते कामनी मायके में रह रही है। घर वालों ने बताया कि शनिवार रात दोनों भाईयों ने घर के बराबर में स्थित ठेके से शराब ली थी। सुबह मां कश्मीरी देवी ने दोनों को एक ही कमरे में मृत देखा तो उनकी चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर अन्य स्वजन और आसपास के लोग भी आ गए।

शराब पीने से मौत का लगाया आरोप

दो भाइयों की मौत की सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार पहुंचे।घर वालों ने शराब पीने से मौत होना बता रहे हैं। एसपी देहात का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कमरे से मिली शराब की बोतल को जांच के लिए भेजा जा रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि सेक्टर-चार निरीक्षक प्रणव कुमार पाण्डेय को मौके पर भेजा गया है। शराब कहां से खरीदी गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। मृतक ने जिस शराब का सेवन किया था उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here