मेरठ। मेरठ में सपा विधायक रफीक अंसारी ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों से एक और गनर की मांग की। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि विधायक के पास पहले से ही तीन गनर है। गनर देने की बजाय विधायक का तीसरा गनर वापस बुलाया गया।
नियमानुसार विधायक को दो गनर जिला कमेटी द्वारा दिए जाते हैं। सपा विधायक रफीक अंसारी के पास तीसरा गनर नौचंदी थाना पुलिस ने बिना लिखापढ़ी दिया हुआ था।वहीं सपा विधायक ने पुलिस अधिकारियों से एक और गनर देने की डिमांड की है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जांच के बाद नौचंदी थाने से दिया गया गनर वापस बुला लिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा सपा विधायक का गनर कम करना चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस विषय में विधायक का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला