![mahindra 23 Mahindra launches Meta Versus platform, it will be beneficial](https://uphindinews.in/wp-content/uploads/2022/12/mahindra-23-696x478.jpg)
लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज एक्सयूवी400वर्स का अनावरण किया, जो महिंद्रा की ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 के लिए मेटा वर्स प्लेटफॉर्म में एक वर्चुअल दुनिया है, जिसे मेटाडोम डॉट एआई द्वारा निर्मित और संचालित किया जाता है। प्लेटफ़ॉर्म एक ऐसे यूनिवर्स के रूप में कार्य करेगा, जो फोटोरियलिस्टिक्स ग्राफिक्स से परिपूर्ण एक अद्वितीय ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए ब्रांड के वर्चुअल स्पेस को जोड़ता है। एक्सयूवी 400 वर्स महिंद्रा के उत्साही लोगों और ग्राहकों को आपस में जोड़ने,सहयोग करने,सामाजिक बनाने और प्रोडक्ट इंटरेक्शन करने में सक्षम करेगा।
एक्सयूवी400वर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट वीजय नाकरा ने कहा, ‘‘एक्सयूवी400वर्स हमें अपने ग्राहकों को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने में सक्षम करेगा। हम युवा एसयूवी खरीदारों और उत्साही लोगों की अपनी कम्युनिटी को अपने घरों में आराम से अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस अनुभव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम एक ऐसा माहौल प्रदान कर रहे हैं जो हमारी अगली पीढ़ी के तकनीक-प्रेमी ग्राहकों की भावनाओं को दर्शाता है और जो उन्हें एक अभिनव और शानदार अनुभव प्रदान करता है।’
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला