प्रयागराज। पूरे देश में इन दिनों पशुओं के साथ क्रूरता की खबरें सामनें आ रहीं हैं, ऐसे में प्रयागराज की एक खबर सबका ध्यान खीच रहीं यहां फिरोज नामक देशी नस्ल का आठ वर्षीय पालतू कुत्ता कही खो गया है, उसकी तलाश में उसके पालक इतने परेशान है कि उसे घर पहुंचाने वाले को नकद इनाम देने के बैनर पोस्टर शहर में लगा डाले।
21 दिसंबर से है लापता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 साल का फिरोज नाम का कुत्ता 21 दिसंबर को सुबह सात बजे शिवपुरी कालोनी, गोविंदपुरी से गायब है। देशी नस्ल के इस कुत्ते के लिए परिजन इनाम भी रखे हैं। कुत्ते को बताने वाले व्यक्ति को पांच हजार की इनाम राशि दी जाएगी। इसके लिए दिवारों पर पोस्टर लगाए हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी चल रहा है।
फिरोज की देखभाल करने वाली सौम्या बताती हैं कि आठ साल से यह घर के सदस्य की तरह था।भले ही फिरोज की नस्ल देशी हो लेकिन इसकी देखभाल में हमने कोई कमी नहीं रखी है। फिरोज सुबह गेट खुला होने पर घर से निकल गया बहुत देर तक जब वापस नहीं आया तो सभी मिलकर खोजने लगे। बहुत खोजने के बाद भी जब नहीं मिला तो इसके लिए पोस्टर लगवा दिया। यह सीसीटीवी कैमरे में आखिरी बार शिवपुरी कालोनी में देखा गया था।
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला