बागपत। जंगलों के सिमटने से जंगली जानवर शहरों का रूख करते है, इन जानवरों का मानव के अनुकूल व्यवहार नहीं हो पा रहा है, इसलिए इनके हमले में मानवों की जान जा रही है। ताजा मामला यूपी के बागपत जिले से सामने आया। यहां एक युवती पर बंदरों के झुड ने हमला बोल दिया। बंदरों से बचने के प्रयास में युवती छत से गिर पड़ी परिजन इलाज के लिए भागे, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना से आक्रोशित कस्बे के लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
कपड़े बचाने गई युवती
परिजनों ने बताया कि रटौल के रहने वाले ज्ञासुद्दीन के मकान की छत पर बृहस्पतिवार को बंदरों का झुंड आ गया। जो छत पर सूखे कपड़ों को फाड़ने लगे। तभी ज्ञासुद्दीन की बेटी नरगिस (22) छत पर बंदरों को भगाने के लिए गई। तभी बंदरों के झुंड ने नरगिस पर हमला कर दिया। जिससे डरी नरगिस का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं उपचार कराने के लिए परिवार वाले नरगिस को लेकर खेकड़ा सीएचसी में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। ज्ञासुद्दीन ने बताया कि दिल्ली के जनरल अस्पताल में उपचार के दौरान नरगिस की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया।
जल्द पकड़वाएं जाए बंदर
नरगिस की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने बंदरों को नहीं पकड़वाने पर रोष जताया। कस्बावासी शकील, शहजाद, अब्दुल आदि ने बताया कि कुछ समय पहले बंदरों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया था। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी बंदरों को जल्द पकड़वाएं।
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला