लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश की स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के जरिए अब देश के मशहूर फैशनेबल ज्यूलरी ब्रैंड्स से एक मिया बाय तनिष्क तक भी ग्राहकों की आसान पहुंच होगी। इसके चलते, देशभर के ग्राहकों के लिए 14 से 18 कैरेट गोल्ड की डायमंड ज्यूलरी की विस्तृत रेंज सुलभ हो गई है।
पार्टनरशिप के तहत्, आगामी 23 दिसंबर से मिया बाय तनिष्क ज्यूलरी के 900 से अधिक अद्भुत डिजाइनों को देशभर के महानगरों, टियर 1 तथा टियर 2 प्लस शहरों के लाखों फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर और भी कई रोमांचकारी लॉन्च हो चुके हैं जिनकी बदौलत ग्राहकों के लिए कई स्टाइलिश फैशन विकल्प सुलभ हुए हैं। फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के परिणामस्वरूप, मिया बाय तनिष्क ज्यूलरी उन खरीदारों और फ्लिपकार्ट के ग्राहकों तक ऐसे इलाकों में भी आसानी से उपलब्ध होगी जहां इसकी रिटेल पहुंच काफी कम है।
ज्यूलरी पोर्टफोलियो में विस्तार
यह लॉन्च फ्लिपकार्ट की अपने फाइन ज्यूलरी पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार करते हुए नवीनतम ट्रैंड्स को देशभर के फैशन-कद्रदानों को सुलभ कराने की प्राथमिकता के भी अनुरूप है। इस पहल से ग्राहकों के लिए गोल्ड और डायमंड ज्यूलरी स्टाइल्स आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। 3,000 रु की कीमत से शुरू मिया बाय तनिष्क ज्यूलरी में ईयरिंग्स, ब्रेसलेट्स, स्टड्स, नैकलेस और रिंग्स शामिल हैं जो आज से ही उपलब्ध हैं। ज्यूलरी ब्रैंड में विस्तार के पीछे प्रमुख सोच यही है कि फ्लिपकार्ट पर भारत के अधिकाधिक खरीदारों को जोड़ा जा सके।
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला