मेरठ: आठ माह से फरार पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा लगा पुलिस के हाथ

208
Police encounter with ATM theft accused, four shot dead, seven arrested
गैस कटर से काटकर 21 लाख 54 हजार रुपये चोरी करने के सात आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

मेरठ। मेरठ पुलिस को सोमवार रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। आठ माह से फरार पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का पुत्र फिरोज उर्फ भूरा पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस अभी भूरा से पूछताछ करने में जुटी हुई है। फरार याकूब और उसके दूसरे बेटे इमरान की तलाश में भी पुलिस की दबिश जारी है। 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की अवैध तरीके से चल रही मीट फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था। याकूब, पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों पर केस दर्ज हुआ था।

सात लोगों पर दर्ज है रिपोर्ट

कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने याकूब और उसके परिवार, मैनेजर मोहित त्यागी समेत सात लोगों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं आज याकूब के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।फरार फिरोज कुरैशी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ चल रही है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मीट फैक्टरी से जुड़ा है विवाद

बता दें कि पुलिस, प्रशासन समेत कई विभागों की संयुक्त टीम ने 31 मार्च 2022 को हाजी याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में छापा मारा था। फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। दस कर्मचारी मौके से गिरफ्तार हुए थे।इस मामले में याकूब, उनके बेटे, इमरान व फिरोज समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। याकूब के गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। उन पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित है।पुलिस के शिकंजे के बाद याकूब की सियासत और कारोबार दोनों ही खतरे में है।पुलिस के अनुसार याकूब की शास्त्रीनगर, सराय बहलीम, बनी सराय, हापुड़ रोड समेत आठ जगह पर संपत्ति चिह्नित कर ली है। इसमें एक अस्पताल, स्कूल, मकान, प्लाट भी शामिल है। याकूब की घेराबंदी के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here