सिद्धार्थनगर। अभी तक मुस्लिम युवकों द्वारा तीन तलाक देकर एक से अधिक निकाह करने का मामला सामने आता था, लेकिन इससे अलग मामला सामने आया है यहां एक युवती ने तीसरा निकाह करने के लिए जमकर हंगामा किया। महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर हत्या की धमकी दी।
दरअसल एक महिला ने पहले पति को तलाक देकर दूसरे से निकाह किया,उससे दो बच्चे हुए अब उसका दिल तीसरे युवक पर आ गया है। वह अपने नए आशिक से निकाह करने की जिदृद पर अड़ी है, लेकिन निकाह के लिए माता-पिता राजी नहीं हुए तो वह पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगी। बताया जा रहा है कि जिससे वह तीसरा निकाह करना चाहती है, वह नाबालिग है। एसओ और चौकी प्रभारी के घंटों समझाने के बाद महिला उतरी तो लोगों ने राहत की सांस ली। मामला इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर का है।
नाबालिग से करना चाहती है तीसरा निकाह
क्षेत्र के एक गांव की महिला का पहला निकाह पड़ोस के एक गांव में हुआ था। कुछ दिनों बाद महिला की अपने पति से अनबन हो गई। इसके बाद उससे तलाक ले लिया और दूसरा निकाह कर लिया। उसके दो बच्चे हैं। कुछ दिनों बाद उसका तीसरे पुरुष पर दिल आ गया और वह पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के पास चली आई। उसने तीसरे पुरुष से शादी के लिए माता-पिता से बातचीत की, तो दोनों ने उसे बहुत समझाया।
नाराज होकर महिला अपने एक रिश्तेदार के घर चली गई। वहां से रविवार सुबह वह निकट स्थित शाहपुर पहुंची और शादी के लिए दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शाहपुर चौकी प्रभारी और एसओ इटवा मौके पर पहुंचे। दोनों के समझाने के बाद महिला उतरी। उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची एसओ विंदेश्वरीमणि तिवारी का कहना है कि महिला जिससे शादी के लिए दबाव बना रही है, वह लड़का अभी नाबालिग है।वहीं महिला की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, लोग उस पर खूब कमेंट कर रहे है।
इसे भी पढ़े..