बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन दोस्त रात को पार्टी कर रहे थे, तीनों दोस्त शराब पीने के लिए एक पानी की जगह केमिकल मिला लिया। इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो दोस्तों की हालत खराब है। युवक की मौत होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ। दो दोस्तों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दारू में पानी मिलाने की जगह फ्रिज में रखे दूध का प्रिजर्वेटिव केमिकल मिलाने से यह हादसा हुआ है, फिलहाल पुलिस तहरीर आने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
वेदप्रकाश की हालत नाजुक
यह मामला थाना मीरगंज के मालीपुरा मुहल्ले का है, जहां बीती रात रामेंद्र, भूपकिशोर और वेदप्रकाश चाउमिन का ठेला लगाते हैं, तीनों ने गलती से शराब में पानी की जगह केमिकल मिला दिया, उस दारू को तीनों पी गए। कुछ ही देर के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई, तीनों उल्टियां करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, डॉक्टर ने रामेंद्र को मृत घोषित कर दिया। भूपकिशोर और वेदप्रकाश की हालत नाजुक देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि रामेंद्र को जब तक अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी, पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ठेले पर बैठकर ही शराब पी रहे थे, पानी खत्म उन्होंने अपने एक दोस्त को दुकान से पानी लाने के लिए भेजा। उसने फ्रिज से पानी के बजाय प्रिजर्वेटिव ले आया। तीनों ने उसी केमिकल को शराब में मिला दी, इसके बाद शराब पी गए. दारू पीने के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
इसे भी पढ़ें…
- एटा में दिवाली से पूर्व तीन घरों में छाया मातम, मिट्टी के टीले में दबने से बच्चों की मौत
- अखिलेश मिश्र: एक जनबुद्धिजीवी, स्मृतियों के लोप के इस दौर में अखिलेश मिश्र को याद करना वर्तमान के संघर्ष का हिस्सा है।
- दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का लिया जायजा