वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर निकाली रैली

288
Children took out a rally with placards in their hands to make them aware of air pollution
रैली की शुरुआत डीएसआई स्कूल भपटामऊ से शुरू होकर बुद्धेश्वर से होते हुए वापस श्कूल पर समाप्त हुई।

लखनऊ। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने डीएसआई पब्लिक स्कूल बुद्धेश्वर, लखनऊ के सहयोग से मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और लखनऊ के बुद्धेश्वर क्षेत्र में प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने हाथों में प्लेकार्ड लिए “पटाखे जलाने से खुशिया नहीं बीमारी फैलती हैं वायु प्रदूषण जो तेजी से बढ़ रहा है, नई नई बीमारियाँ पैदा कर रहा हैं” आओ हम सब मिलकर कसम ये खाये, वायु प्रदुषण को लखनऊ से दूर भगाये जैसे संदेश देने वाले नारे और स्लोगन से लोगों का ध्यान इस ज्वलंत विषय पर दिलाया। बच्चों ने संदेश दिया कि यदि समय रहते हुए सभी मिल कर प्रदूषण के खिलाफ जंग नहीं लड़ते हैं तो आने वाले समय में लोगों को सांस लेना दूभर हो जायेगा। रैली की शुरुआत डीएसआई स्कूल भपटामऊ से शुरू होकर बुद्धेश्वर से होते हुए वापस श्कूल पर समाप्त हुई।

वायुप्रदूषण से नुकसान

आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संस्था की सदस्य पूजा ने कहा की बच्चों के शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है वायु प्रदूषण। वैज्ञानिक कहते रहे हैं कि प्रदूषित इलाकों में रहने वाले लोगों में श्वास तथा अन्य रोगों का जोखिम बहुत ज्यादा होता है। वायु प्रदूषण मानव शरीर के प्रत्येक अंग को हानि पहुंचाता है और विषाक्त हवा से सबसे अधिक प्रभावित बच्चे होते हैं। इसलिए वायु प्रदूषण को समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे आना होगा।

वही आज के कार्यक्रम में डीएसआई स्कूल प्रबंधक जितेंद्र जी ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी प्रदूषण में लगातार वृद्धि होती जा रही है इसलिए वायु प्रदूषण के प्रति लोगों में जाकरूकता लाने के लिए ऐसे प्रयास निरंतर होने चाहिए क्योकि वायु प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों पर ही पड़ता है और यदि बच्चे ही विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो गये तो देश का भविष्य कौन संवारेगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here