सीएम योगी बोले- एटा की पहचान अब माफिया-अपराधियों से नहीं,बल्कि विकास से

216
CM Yogi said - Etah is no longer identified with mafia-criminals, but by development
एटा में 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एटा के लिए विकास का पिटारा खोला।एटा में 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। सीएमने विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए एटा वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एटा की पहचान अब माफिया-अपराधियों से नहीं, विकास से होती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजली उत्पादन से एटा को पहचान मिलेगी। मार्च 2023 में जवाहर तापीय परियोजना की एक इकाई को चालू कर दिया जाएगा। योगी ने तापीय परियोजना में 1500 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, साइकिल, स्मार्टफोन आदि दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एटा की पहचान अब माफिया-अपराधियों से नहीं, विकास से होती है। पेंशन, पीएम आवास, कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इनसे लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आया है।

जनता का जताया आभार

लोगों की भावनाओं को जोड़ते हुए कहा कि आप लोगों के पूर्वजों ने जलेसर में घंटी-घंटों को पहचान दिलाई। उसी तरह अब सरकार तापीय परियोजना से जिले की नई पहचान स्थापित कर रही है। यहां का प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा है। माफिया,अपराधी विकास में घुन की तरह होते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई अनवरत जारी रखेंगे।

विधानसभा चुनाव में एटा की चारों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता का आभार जताया। साथ ही आगे भी इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखने की अपेक्षा की।तापीय परियोजना के बाद मुख्यमंत्री ने मानपुर पहुंचकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। इसके बाद कलक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here