​डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के स्वागत में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पहनाई माला,जानिए कौन है ललित शुक्ला

188
History-sheeter arrived to welcome Deputy CM Brijesh Pathak, wore a garland, know who is Lalit Shukla
ललित शुक्ला अपनी गाड़ी पर विधानसभा का एंट्री पास लगाकर भी घूमता है।

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री आज विवादों में उस समय घिर गए जब मंच पर चढ़कर एक हिस्ट्रीशीटर ने उनके स्वागत में माला पहनाई।माफिया द्वारा माला पहनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को ब्रजेश पाठक जनता को संबोधित कर रहे थे। ब्रजेश पाठक गुंडे माफिया और मवालियों के खिलाफ बोल रहे थे। भाषण खत्म होते ही हिस्ट्रीशीटर ललित शुक्ला ने मंच पर पहुंचकर उन्हें माला पहनाई। ललित के खिलाफ हत्या, लूट के 10 मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं ललित शुक्ला अपनी गाड़ी पर विधानसभा का एंट्री पास लगाकर भी घूमता है। माला पहनाते हुए उसका वीडियो सामने आया है।

सपा पर भी डिप्टी सीएम ने साधा निशाना

जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम कहते हैं, मोहनलालगंज क्षेत्र में लोग सपा का झंडा लगाकर घूमते थे और नारा लगाते थे। कहते थे कि समाजवादी पार्टी का नारा है, खाली ब्लॉक हमारा है। लेकिन आज गुंडे, माफिया, मवाली दिखाई नहीं देते। जितना बड़ा सपा का झंडा, उतना बड़ा सपा का गुंडा है। आज सारे गुंडे माफिया गायब हो गए हैं। जो भी संगठित अपराधी हैं, वो या तो प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं या फिर जेल में हैं। यह गरीबों की सरकार है।”यह भी पढ़ें- लखनऊ के मोहनलालगंज पहुंचे डिप्टी सीएम:सरकार की योजनाओं की हकीकत परखी, जन चौपाल में सुनी समस्याएं, नौनिहालों ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत

10 मुकदमे दर्ज है ललित शुक्ला पर

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भसंडा गांव निवासी ललित शुक्ला के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट करने समेत कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ कई बार गुंडा एक्ट को धाराओं में भी कार्रवाई हो चुकी है।हिस्ट्रीशीटर के आपराधिक इतिहास के कारण उन्नाव जिलाधिकारी ने उसका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया था। आरोपी ने उन्नाव के पते पर लाइसेंस हासिल किया था। बावजूद इसके वह लगातार वीवीआईपी के कार्यक्रमों में शामिल होता है। ललित शुक्ला की गाड़ी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा का एंट्री पास लगा हुआ है। विधानसभा पास की वैधता दिसंबर 2022 तक है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here