ललितपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर,चार लोगों की मौत, 8 लोग घायल

238
Uncontrolled truck rams into tractor in Lalitpur, four killed, 8 injured
ट्रक अचानक से अपनी लेन छोड़कर टैक्टर में घुस गया। जिससे इतना भयानक हादसा हुआ है।

ललितपुर। यूपी के लतिपुर जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे है। इस ट्रैक्टर ट्राॅली में 15 लोग सवार होकर मजूदरी करने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है।

यह घटना नेशनल हाइवे बम्हौरीसर गांव से आधा किमी दूर राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन महाविद्यालय के सामने हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बम्हौरी गांव से निकल कर ट्रैक्टर करीब आधा किमी दूर ही आया होगा, तभी सामने से आ रहा ट्रक अचानक से अपनी लेन छोड़कर टैक्टर में घुस गया। जिससे इतना भयानक हादसा हुआ है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के उड़ गए परखच्चे

ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली अलग हो गई। ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रॉली में बैठे लोग सीधे रोड पर आ गए। इनमें से चार की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि किसी के सिर में तो किसी के चेहरे.पैर और हाथ में चोट लगी है। जिन्हें आनन.फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मजदूरी करने जा रहे थे

हादसे के शिकार हुए सभी लोग बम्हौरीसर गांव के लोग ही हैं। गांव के सुधीर ने बताया, तालबेहट के एक किसान ने अपने खेत में काम करने के लिए मजदूरों को बुलाया था। जिन्हें लेने के लिए ट्रैक्टर आया था। सभी सुबह-सुबह तैयार होकर गांव से निकले थे। आधा किमी दूर जाते ही हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं आठ घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक झांसी से ललितपुर जा रहा था। तालबेहट से ललितपुर लगभग 45 किमी दूर रह जाता है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए हैं। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए हैं। क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क किनारे लगाकर यातायात चालू कराया गया है।

इनकी मौत हुई

  • पन्ना लाल पुत्र हीरालाल
  • किरन पत्नी तुला राम
  • निरपत पुत्र घासीराम
  • आरती पुत्री जमुना

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here