सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे, मिशन 2024 के एजेंडे पर चल रही सरकार

210
CM Yogi said in Hazaribagh rally, 'Stay united, stay noble, this is not the time for division'
आलमगीर आलम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की लगातार दूसरी बार बागदौर संभालने वाली योगी सरकार पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी लगातार चुनौती से निपटने में सफल हो रही है। सरकार का एक-एक दिन का कार्यकाल एक नया इतिहास लिख रहा है। 37 साल बाद किसी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने का इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नेतृत्व वाली दूसरी सरकार के छह महीने का कार्यकाल रविवार को पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की घेराबंदी के साथ ही मंत्रियों के असंतोष, तबादलों को लेकर किरकिरी जैसी चुनौतियों को पार किया , साथ ही 2024 के एजेंडे पर भी लगातार आगे बढ़ रहीं हैं।

बुलडोजर तोड़ रहा माफिया की कमर

अपने पहले कार्यकाल में माफिया के लिए काल बने सीएम योगी बुलडोजर दूसरे कार्यकाल में भी लगातार सक्रिय है माफिया और अपराधियों के खिलाफ उनका अभियान जारी है। बुलडोजर का प्रहार योगी 2.0 के पहले छह माह में और ज्यादा दमदार दिखा। सरकार ने प्रभावी पैरवी से मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को पहली बार एक के बाद एक दो मामलों में सजा दिलाई तो उपद्रवियों एवं दुष्कर्मियों पर और शिकंजा कसने वाले दो कानूनों के निर्माण का रास्ता साफ कराकर कानून-व्यवस्था व भयमुक्त समाज के आश्वासन पर कोई समझौता नहीं करके सबका भरोसा जीता। यहीं नहींए आजमगढ़ एवं रामपुर संसदीय सीट के उपचुनाव जीतकर मिशन 2024 की नींव रखकर विपक्ष के दो मजबूत किले को ध्वस्त किया।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस -वे से दिया संदेश

योगी सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में कई फैसले लिए तो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे जैसे कामों से जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का संदेश दिया है तो बाढ़ व सूखे को लेकर सीएम व सरकार की सक्रियता भी दिखाई है। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाकर और नोएडा के एक प्रकरण में श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर बिना भेदभाव के तत्काल कार्रवाई का संदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here