कानपुर में बहन से झगड़ा करने के बाद कक्षा 6 की छात्रा ने दी जान,सदमे में नानी ने तोड़ा दम

252
Class 6 student dies after quarreling with sister in Kanpur, Nani dies in shock
नातिन द्वारा सुसाइड करने की जानकारी जब उसकी नानी को हुई तो उनकी सदमे में मौत हो गई।

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बड़ी बहन से झगड़ा करने के बाद 11वर्षीय छात्रा ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। नातिन द्वारा सुसाइड करने की जानकारी जब उसकी नानी को हुई तो उनकी सदमे में मौत हो गई।

कानपुर के चकेरी की रहने वाली कुंती की तीन बेटियां भाव्या 13 दिव्यांशी 11 और अंजली 6 वर्ष हैं। संतोष ने बताया कि सास की तबीयत खराब होने के कारण शुक्रवार सुबह पत्नी छोटी बेटी को लेकर मायके उन्नाव के पड़री निवादा गांव में चली गईं थीं। शुक्रवार शाम को दिव्यांशी बिना बताए घर के पास भंडारे में गई थी। इस पर बड़ी बेटी भाव्या ने उसे डांटा।

मां गई थी नानी को देखने

रात को संतोष दुकान से घर लौटे तो बड़ी बेटी ने शिकायत की। इस पर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दिव्यांशी गुस्से में घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद सूचना मिली कि दिव्यांशी ने श्याम नगर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह जमुना देवी इंटर कॉलेज में कक्षा छह में पढ़ती थी।

श्याम नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। उधर मौत की सूचना से दिव्यांशी की नानी नन्ही की तबीयत बिगड़ गई। वे काफी दिनों से पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रहीं थीं। उनका उन्नाव में घर पर ही उपचार चल रहा था। शनिवार दोपहर उन्नाव में ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here