लखनऊ, बिजनेस डेस्क। अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज़ शाखा वी बिज़नेस ने अडवान्स्ड मीटरिंग एवं स्मार्टग्रिड के लिए युटिलिटी समाधानों की अग्रणी विश्वस्तरीय प्रदाता ट्रिलिएन्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की हैयह साझेदारी वी बिज़नेस और ट्रिलिएन्ट की संयुक्त डोमेन विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर भारत में अडवान्स्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इंटीग्रेटेड आईओटी समाधानों का निर्माण एवं कार्यान्वयन करेगी
यह साझेदारी सरकार के डिजिटल भारत मिशन को सशक्त बनाएगी और देश भर में लक्षित 250 मिलियन बिजली के मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदल कर विद्युत वितरण सेक्टर में बदलाव लेकर आएगी दोनों पक्षों के बीच तालमेल के चलते प्रबन्धित सेवाओं के साथ कनेक्टिविटी, क्लाउड और एचईएस को बढ़ावा मिलेगा जिससे मास्टर सिस्टम इंटीगरेटर्स (एमएसआई)/ अडवान्स्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता भारत में एएमआई प्रोजेक्ट्स के लिए महत्वपूर्ण एसएलए की स्थायी डिलीवरी कर सकेंगे ।
आईएस 15959 का अनुपालन
ट्रिलिएन्ट के साथ इस साझेदारी के तहत वी बिज़नेस युनिटी स्यूट हैड एंड सिस्टम (एचईएस) में अपने विश्वस्तरीय अनुभव का उपयोग करेगा जो आईएस 15959 का अनुपालन करते हुए रोज़ाना में मीटर रीडिंग और इंटरवेल डेटा को सक्षम बनाएगा। इस साझेदारी के तहत डिस्कॉम्स, नेटवर्क तथा जटिल एएमआई परियोजनाओं के लिए संचालन एवं एसएलए प्रबन्धन में सम्पूर्ण पारदर्शिता को सुनिश्चित कर सकेंगे।