-
पूरे भारत के उपभोक्ता अब फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सौजन्य से फ्लिपकार्ट के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर एप-इन-एप एक्सपीरियंस के जरिये किफायती एवं असली दवाएं और हेल्थकेयर प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकेंगे
-
83,000 से ज्यादा दवाओं और हेल्थकेयर प्रोडक्ट पर ग्राहक ले सकेंगे आकर्षक ऑफर का लाभ
-
दूरदराज के क्षेत्रों समेत देशभर में 20,000 से ज्यादा पिन कोड पर हो सकेगी डिलीवरी
दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सौजन्य से अपने एप पर दवाएं लॉन्च करने का एलान किया है। इससे लाखों ग्राहकों के लिए किफायती दाम पर दवाओं, वेलनेस प्रोडक्ट्स और अन्य हेल्थकेयर उत्पादों तक पहुंचना आसान होगा। देशभर के ग्राहक अब मिनटों में किफायती एवं असली दवाएं तथा हेल्थकेयर उत्पाद की विस्तृत रेंज से ऑर्डर कर सकेंगे।
प्लेटफॉर्म से दवाएं ऑर्डर कर सकेंगे
हाल ही में लॉन्च किए यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ फ्लिपकार्ट के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक दवाओं एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों की आसान खरीद का आनंद ले सकेंगे। फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस एप को ग्राहकों के दरवाजे तक असली एवं भरोसेमंद फार्मा उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। इसके जरिये ग्राहक फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म से दवाएं ऑर्डर कर सकेंगे। इसके तहत सेलर्स को क्वालिटी चेक की सूक्ष्म प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा, जिससे सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
इसके साथ-साथ हेल्थकेयर सेक्टर में डाटा प्राइवेसी के महत्व को ध्यान में रखते हुए कई स्तर पर रेगुलेशन एवं एनक्रिप्शन के माध्यम से डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। केयरगिवर और मरीज, दोनों ही ग्राहक के तौर पर डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करने की आसान प्रक्रिया, आसान चेकआउट प्रक्रिया, पेमेंट के कई विकल्प और फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस वॉलेट के माध्यम से 48,000 से ज्यादा प्रिस्क्रिप्शन दवाएं ऑर्डर कर सकेंगे। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर सुपरकॉइन के माध्यम से शानदार ऑफर भी ले सकेंगे।
डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार
देश में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, मोबाइल के माध्यम से ऑर्डर करने के उपभोक्ताओं के व्यवहार, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और सरकार की कई पहल के दम पर भारत में ई-फार्मेसी उद्योग 40 से 45 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि वैश्विक ई-फार्मेसी मार्केट में 15 से 20 प्रतिशत के सीएजीआर की उम्मीद है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सप्लाई चेन
फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के सीईओ प्रशांत झावेरी ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट एप के माध्यम से फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस तक पहुंच से एक अरब से ज्यादा भारतीयों के लिए किफायती एवं भरोसेमंद हेल्थकेयर प्रोडक्ट पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में हमने एक और कदम बढ़ाया है। फ्लिपकार्ट ग्रुप के सप्लाई चेन और आखिरी छोर तक लॉजिस्टिक्स की विशेषज्ञता एवं अनुभव का लाभ लेते हुए हम देशभर में ग्राहकों की मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
नवीनतम टेक्नोलॉजी एवं इनोवेटिव सॉल्यूशन के माध्यम से हम विभिन्न फार्मेसी, हेल्थकेयर एवं फार्मा कंपनियों तथा नीति निर्माताओं के साथ मिलकर बेहतर कल के निर्माण के लिए हेल्थकेयर को डिजिटाइज करने की दिशा में प्रयासरत हैं। मौजूदा किफायती कीमतों के साथ-साथ इस बिग बिलियन डेज के दौरान ग्राहकों को आकर्षक डील भी मिलेगी और असली दवाओं व हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित होगी।’
फ्लिपकार्ट में सप्लाई चेन के हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री ने कहा, ‘ईकार्ट ने खुद को सफलतापूर्वक भारत के सर्वाधिक भरोसेमंद सप्लाई चेन इकोसिस्टम्स में शुमार कराया है। फ्लिपकार्ट पर दवाओं की उपलब्धता के साथ अब हम टॉप 100 शहरों में अपनी सप्लाई चेन के माध्यम से असली दवाओं तक ग्राहकों की पहुंच सुनिश्चित करेंगे। हर घर तक स्वास्थ्य एवं खुशी को डिलीवर करने से ज्यादा उत्साहजनक कुछ नहीं हो सकता है।’
इसे भी पढ़ें…