सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, चार लोगों की मौत

190
Truck crushed laborers sleeping on the side of the road, four people died
देर रात दो बजे लगभग एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल कर आगे बढ़ गई

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डिवाइडर पर सो रहे आधा दर्जन मजदूरों को एक ट्रक चालक ने बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों के रोगंटे खड़े हो गए वहंा के दृष्य देखकर।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट के पास डीएलएफ टी.प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात दो बजे लगभग एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल कर आगे बढ़ गई। इससे चार लोगांें की जान चली गई, जबकि दो लोग जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे ।

इनकी हुई मौत

हादसे में जान गवाने वालों में 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मृतकों के घर वालों को इस हादसे की जानकारी दी। जानकारी होते ही उनके घरों में कोहराम मच गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here