प्यार में धोखा खाई युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द

347
Betrayed in love, the girl committed suicide by hanging herself, wrote her pain in the suicide note
घर में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बहन ने अपनी मौत के लिए जिम संचालक के भाई अंकित शर्मा को जिम्मेदार

आगरा। पर्यटन नगरी आगरा में एक युवती ने प्यार में धोखा खाने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने मरने से पहले अपने परिवार के नाम एक सुसाइड नोट लिखा और जान देने का पूरा कारण बताया।युवती ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार जिम संचालक के भाई को बताया। युवती को उसने प्यार में धोखा दिया, शारीरिक शोषण करने के बाद उससे दूरी बना ली, वहीं युवती बिना उसके जीना नहीं चाहती थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

दुपट्टे से बने फंदे पर लटक गई

सदर निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। सोमवार को वह सिकंदरा गया था। घर पर छोटी बहन अकेली थी। दोपहर दो बजे वह घर लौटा तो बहन दरवाजे के ऊपर जंगले से दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। उसे नजदीक के अस्पताल में ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बहन ने अपनी मौत के लिए जिम संचालक के भाई अंकित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं इस विषय में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अंकित हिरासत में है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड नोट के हस्तलेख मिलान के लिए विधि विज्ञान

टैट की तैयारी कर रही थी युवती

युवती बीटीसी कर चुकी थी। वह राजस्थान में मामा के घर पर रहकर टैट की तैयारी कर रही थी। अभी हाल ही में वह आगरा आई थी। वह कंपनी बाग स्थित जिम जाने लगी थी। इसी दौरान उसे अंकित शर्मा ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। जिम संचालक का भाई अंकित जिम में ट्रेनर है। दोनों भाई साथ में जिम चलाते हैं।युवती ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है। उसने लिखा है कि मुझे माफ कर देना मम्मी, अब मैं जीना नहीं चाहती हूं। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिम जाना। मुझे नहीं पता था कि बाहर कैसे लोग हैं। अंकित शर्मा से मुझे प्यार हो गया। शुरुआत में उसे मैं प्यार नहीं करती थी। उसके पास मेरा नंबर पहुंच गया। उसने मुझे मैसेज किए। सुबह.शाम आने लगा। इस पर बात करने लगी।

प्यार के जाल में फंसाया

सुसाइड में युवती ने लिखा की आरोपी ने रिलेशनशिप के लिए फोर्स किया, मैंने हामी भर ली। लेकिन उसकी लाइफ में पहले से एक लड़की थी। धोखा अंकित ने दिया, लेकिन रिएक्ट ऐसे करता, जैसे कि सब मेरी गलती है। मैं सब भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा है। मेरा जीवन खराब कर दिया। उसके बिना में रह नहीं सकती। किसी और से शादी नहीं कर पाऊंगी। मुझे बर्बाद करके वह अपनी लाइफ में खुश है। अब मैं खुद को खत्म कर रही हूं। जिसका जिम्मेदार अंकित शर्मा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here