कानपुर। एआईयूटीयूसी एवं स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन का चौबेपुर (कानपुर) ब्लाक सम्मेलन आज 29 अगस्त को पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, चौबेपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में आशा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वालेन्द्र कटियार एवं यूनियन की महामंत्री श्रीमती अर्चना भोसले उपस्थित रहे और सभा को संबोधित किया।
आशा यूनियन की वरिष्ठ सदस्या सुधा अग्निहोत्री ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती उर्मिला पाल, मीना कुरील, सीतावती, मंजूलता यादव, सियारानी, सुनीता आदि ने कहा कि आशाओं के समक्ष नाना प्रकार की समस्याएं व्याप्त है। उन्हें उनके किए काम का न तो पूरा पैसा मिलता है और न ही वह समय से मिलता है। जो पैसा मिलता भी है वो इतना कम है कि उससे परिवार की जरूरतें पूरी करना तो दूर की बात है सिर्फ आशा की जरूरत भी पूरी नहीं हो सकती है। उनके साथ सरकार तो भेदभाव करती ही है, उससे ज्यादा भेदभाव स्वास्थ्य विभाग के लोग करते हैं। वह उसके हिस्से का पैसा भी हजम कर जाते हैं। आशाएं दुख के आंसू रोती रह जाती हैं। सभी ने संगठन की जरूरत पर बल दिया।
आशाएं दुख के आंसू रोती रह जाती हैं
आशा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वालेन्द्र कटियार ने आशा कर्मियों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए यूनियन की जरूरत के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि यदि आशा कर्मी इज्जत और मर्यादा का जीवन जीना चाहती हैं तो उन्हें संघर्ष करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है।
इसके लिए उन्हें संगठन को मजबूत करना होगा। इसके बाद उन्होंने चौबेपुर ब्लॉक कमेटी का प्रस्ताव रखा, जिसे सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।चौबेपुर ब्लाक की चुनी गई ब्लॉक कमेटी इस प्रकार है- सुधा अग्निहोत्री (अध्यक्ष), उर्मिला पाल (उपाध्यक्ष), गीता पाल (सचिव), नीलम शुक्ला (कोषाध्यक्ष), सियादुलारी (कार्यालय सचिव), ममता तिवारी, रामसखी, मंजूलता यादव, बबिता पासी, सियारानी, सुधा त्रिवेदी, कुसमा चौरसिया, कुसमा देवी, सुनीता पाल (कार्यकारिणी सदस्य)।
इसे भी पढ़ें…