टीवीएस मोटर कंपनी ने फॉर्मूला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन के स्टार्ट – अप “ड्राइवएक्स” में निवेश की घोषणा की

214
TVS Motor Company announces investment in Formula 1 driver Narain Karthikeyan's start-up “DriveX”
टीवीएस मोटर कंपनी के इस निवेश से, हम ड्राइवएक्स विज़न को विस्तृत रूप प्रदान करने और ग्राहकों की अपेक्षाओं से बढ़कर प्री-ओन्ड टू-व्हीलर बिजनेस उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त हैं।"

लखनऊ- बिजनेस डेस्क वैश्विक स्तर पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के अग्रणी निर्माताओं में से एक टीवीएस मोटर कंपनी ने आज नारायण कार्तिकेयन के स्टार्ट – अप “ड्राइवएक्स” (एनकेआर मोबिलिटी मिलेनियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेडमें निवेश की घोषणा की। ड्राइवएक्सप्रीओन्ड टू व्हीलर प्लेटफॉर्म है। टीवीएस मोटर को प्रीओन्ड टूव्हीलर बाजार में मजबूत संभावना दिख रही है जो असंगठित से संगठित क्षेत्र में संरचनात्मक रूप से बदल रहा है। प्रीओन्ड टूव्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हाल के वर्षों में डिजिटलीकरण और स्टार्ट – अप के उदय से प्रेरित होकर निवेशशों और ग्राहकों ने इसमें काफी रुचि प्रदर्शित की है। ड्राइवएक्स में इस निवेश का उद्देश्य इस परिवर्तन को गति देने हेतु अभिनव समाधानों को सक्षम बनाना है।

 भारत के पहले फॉर्मूला 1 ऐस रेसिंग ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन द्वारा स्थापितड्राइवएक्स प्रीओन्ड टूव्हीलर मूल्य श्रृंखला में मौजूद पूरी तरह से एकीकृत मॉडल है। इसमें मल्टी – ब्रांड प्रीओन्ड दोपहिया वाहनों की खरीदरिफर्बिशमेंट और खुदरा बिक्री सहित सभी मुख्य क्षेत्र शामिल हैं। अप्रैल 2020 में निगमितड्राइवएक्स ने किफायती और लचीले गतिशीलता समाधान प्रदान करने वाले टूव्हीलर सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत की और कम समय में ही यह पांच शहरों में अपना विस्तार कर चुका है। इस अवसर परड्राइवएक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारीनारायण कार्तिकेयन ने कहाप्रीओन्ड टूव्हीलर मार्केट आज तेजी से बदल रहा है।

प्रीओन्ड टूव्हीलर सेगमेंट

ड्राइवएक्स डिजिटलफर्स्ट बिजनेस हैजो विभिन्न मूल्य श्रृंखलाओं में विशिष्ट विश्लेषिकीआधारित क्षमताओं के साथ सभी ब्रांडों के लिए सेवा प्रदान करता है। हम प्रीओन्ड टूव्हीलर सेगमेंट में नए बिजनेस मॉडल लॉन्च करने में भी सफल रहे हैंजैसे कि सब्सक्रिप्शन मॉडल। आने वाले वर्षों मेंड्राइवएक्स का उद्देश्य पूरे भारत में और फिर दूसरे भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है। टीवीएस मोटर कंपनी के इस निवेश सेहम ड्राइवएक्स विज़न को विस्तृत रूप प्रदान करने और ग्राहकों की अपेक्षाओं से बढ़कर प्रीओन्ड टूव्हीलर बिजनेस उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here