लखनऊ। उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कंपनियों ने पहली बार सीएनजी और पीएनजी की कीमत चार रुपये घटाए गए है। यह पहला मौका है जब गैस कीमत को घटाया गया है। कीमत गुरुवार सुबह छह बजे से लागू होगी। इसको लेकर ग्रीन गैस कंपनी की ओर से आदेश भी जारी कर दिय गया है।
ग्रीन गैस कंपनी के अधिकारी प्रवीन सिंह ने बताया कि सीएनजी की घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमत में कमी आई है। ग्रीन गैस कंपनी ने जो नई दरें जारी की हैं उसके तहत अब गुरुवार से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपये 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपये प्रति किलो होगी। अयोध्या में 97 रुपये 55 की बजाए 93 रुपए 45 पैसा प्रति किलो हो गई। इसके अलावा घरेलू गैस पीएनजी की कीमत भी चार रुपये कम होकर 56 रुपये 20 पैसे की जगह 52 रुपये 20 पैसे होगी।