उपभोक्ताओं को मिली राहतः चार रुपये 10 पैसे सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी

233
Consumers get relief: CNG and PNG become cheaper by four rupees 10 paise
ग्रीन गैस कंपनी के अधिकारी प्रवीन सिंह ने बताया कि सीएनजी की घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमत में कमी आई है।

लखनऊ। उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कंपनियों ने पहली बार सीएनजी और पीएनजी की कीमत चार रुपये घटाए गए है। यह पहला मौका है जब गैस कीमत को घटाया गया है। कीमत गुरुवार सुबह छह बजे से लागू होगी। इसको लेकर ग्रीन गैस कंपनी की ओर से आदेश भी जारी कर दिय गया है।

ग्रीन गैस कंपनी के अधिकारी प्रवीन सिंह ने बताया कि सीएनजी की घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमत में कमी आई है। ग्रीन गैस कंपनी ने जो नई दरें जारी की हैं उसके तहत अब गुरुवार से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपये 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपये प्रति किलो होगी। अयोध्या में 97 रुपये 55 की बजाए 93 रुपए 45 पैसा प्रति किलो हो गई। इसके अलावा घरेलू गैस पीएनजी की कीमत भी चार रुपये कम होकर 56 रुपये 20 पैसे की जगह 52 रुपये 20 पैसे होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here