यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने रौंदा, चालक की मौत, सीओ की हालत गंभीर

268
Police vehicle rammed by truck on Yamuna Expressway, driver dies, CO's condition critical
सीओ के कार चालक 40 वर्षीय विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सीओ मांट नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे मौत का सफर होता जा रहा है, स्पीड की वजह से आय दिन हादसे हो रहे है।सोमवार आधी रात को गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को कोतवाली सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 90 पर यू टर्न लेते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में कार गोते खाती हुई पलट गई। सीओ के कार चालक 40 वर्षीय विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सीओ मांट नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मांट, सुरीर, नौहझील का पुलिस बल पहुंचा और घायल सीओ को सिटी अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक को मौके से बरामद कर लिया गया है। वहीं गाड़ी चालक की मौत हो जाने के बाद पुलिस विभाग में मातम छाया हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here