देवरिया। यूपी के देवरिया में युवक को उसकी प्रेमिका मोबाइल पर आधी रात को मैसेज भेजकर मिलने बुलाया। प्रेमिका के इशारे पर युवक उसके घर भागते हुए पहुंच गया। युवकखेत के रास्ते उसके घर पहुंचा और खिड़की से अंदर घुस गया। आहट पाकर युवती के परिजन चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिए। पकड़े जाने के डर से युवक छत पर चढ़कर नीचे कूद गया। इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
यह हैरान करने वाली प्रेम कहानी तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं। किसी के घर में होने की आहट पाकर युवती के परिजन शोर मचाने लगे तो वह छत से कूद गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों में एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल भिजवाया। उसका इलाज चल रहा है।
पिटाई से बचने भागा और हुअ घायल
थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का संबंध काफी दिनों से बगल के गांव की युवती से है। बुधवार की देर रात युवती ने मोबाइल फोन से मैसेज कर मिलने के लिए घर बुलाया। युवक देर रात खेत के रास्ते उसके घर पहुंचा और खिड़की से अंदर घुस गया। आहट पाकर युवती के परिजन चोर.चोर चिल्लाना शुरू कर दिए। पकड़े जाने के डर से युवक छत पर चढ़कर नीचे कूद गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और टॉर्च जला कर देखा तो युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा था।
किसी ने इसकी सूचना 108 नंबर को दे दी। एंबुलेंस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में दोनों तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं पड़ी है। इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने करवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…